Hindi Newsदेश न्यूज़Amazing feat of Indian Coast Guard 11 people were rescued midnight from cargo ship sinking in Bay of Bengal

भारतीय तट रक्षक दल का कमाल, रात के अंधेरे में बीच समंदर डूब रहे मालवाहक पोत के 11 लोगों को बचाया; देखें- VIDEO

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई में पंजीकृत सामान्य मालवाहक जहाज कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहा था। इसी दौरान यह पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया। कोलकाता में ICG के क्षेत्रीय मुख्यालय ने तत्काल दो आईसीजी जहाजों और एक डोर्नियर विमान को घटनास्थल पर भेजा।

Pramod Praveen हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 06:19 PM
share Share

भारतीय तट रक्षक दल (ICG) ने रात के समय बंगाल की खाड़ी में एक साहसिक कदम उठाते हुए चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान को अंजाम दिया है। ICG ने इस अभियान के तहत डूब रहे मालवाहक पोत एमवी आईटीटी पूमा पर मौजूद 11 सदस्यों को बचाने के लिए रात के अंधेरे मे एक बेहद चुनौती पूर्ण बचाव अभियान को सफलतापूवर्क पूरा किया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई में पंजीकृत सामान्य मालवाहक जहाज कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहा था। इसी दौरान यह पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण में डूब गया। कोलकाता में आईसीजी के क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पूर्व) ने तत्काल दो आईसीजी जहाजों और एक डोर्नियर विमान को घटनास्थल पर भेजा। उन्नत रात्रिकालीन सेंसर से लैस डोर्नियर विमान ने बहते हुए जीवन रक्षक राफ्ट का पता लगाया और संकटग्रस्त चालक दल से बचने के लिए भेजे जा रहे लाल फ्लेयर्स देखे।

विमान के मार्गदर्शन में, आईसीजी जहाज मौके पर पहुंचा जहां दो जीवन रक्षक राफ्ट एक साथ बंधे हुए पाए गए, जिनमें जीवित लोग मौजूद थे। चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद, आईसीजी जहाजों सारंग और अमोघ ने डोर्नियर विमान के साथ मिलकर समन्वित समुद्री-हवाई बचाव कार्य किया, जिससे रविवार देर रात और सोमवार तड़के चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें