Hindi Newsदेश न्यूज़Allu Arjun Summoned By Hyderabad Police For Questioning In Stampede Case

अल्लू अर्जुन हाजिर हों, हैदराबाद पुलिस ने भेजा समन; आज पूछताछ

  • पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें हैदराबाद पुलिस ने समन जारी किया है। मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद के संध्या सिनेमाघर में पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को समन जारी किया है। उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी। प्रकरण में वो एक रात जेल में काट चुके हैं। अभी वह जमानत पर बाहर हैं।

बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

सोमवार सुबह ‘पुष्पा-2’ फिल्म के निर्माताओं ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

ये भी पढ़ें:'बेटी नहीं जानती कि मां मर गई', पीड़िता के पति का अल्लू अर्जुन पर बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:PUSHPA-2 ने कमाएं 2000 करोड़, पीड़ित परिवार को 20…अल्लू अर्जुन से डिमांड

फिल्म निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और परिवार को एक चेक सौंपा। उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे।

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी

इस बीच पुलिस ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हुई तोड़फोड़ की घटना के एक दिन बाद सोमवार को उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। उस्मानिया यूनिवर्सिटी-ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा करने वाले छह लोगों ने रविवार शाम को अर्जुन के आवास पर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके। तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को एक अदालत ने जमानत दे दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें