'इंसाफ है तो इंडिया सेफ है', पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी
- ओवैसी ने कहा, ‘पीएम मोदी एक करना चाहते हैं, आरएसएस एक करना चाहता है। मैं प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहता हूं, अगर इंसाफ है, तो इंडिया सेफ है।’
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'पीएम मोदी एक करना चाहते हैं, आरएसएस एक करना चाहता है। मैं प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहता हूं, अगर इंसाफ है, तो इंडिया सेफ है। अगर संविधान बरकरार है, तो समानता है। अगर आंबेडकर जिंदा हैं, तो गोडसे मुर्दा है। मोदी तो महाराष्ट्र चुनाव को मराठा बनाम ओबीसी बनाना चाहते हैं। मैं OBC भाइयों से कहता हूं कि इस साजिश में मत आना।'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे (पीएम मोदी) एक की बात कर रहे हैं। हम अनेक की बात कर रहे हैं। वे एक के नाम पर सबको आपस में लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं की ‘वोट जिहाद’ टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल किया कि क्या वे प्रधानमंत्री के अरब देशों के दौरे के समय भी इसी भाषा इस्तेमाल करते हैं। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने सत्तारूढ़ पार्टी पर महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद मध्य निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से बातचीत की।
'वोट जिहाद की बात कर रहे फडणवीस'
एआईएमआईएम ने इस निर्वाचन क्षेत्र से नसीर सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के मौजूदा विधायक प्रदीप जायसवाल और शिवसेना (UBT) के बालासाहेब थोराट से है। ओवैसी ने पूछा, ‘उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में वोट जिहाद की बात कर रहे हैं। लेकिन क्या वे उसी भाषा का इस्तेमाल तब भी करते हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरब देशों का दौरा करते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि औरंगाबाद संभाग में 324 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन कोई इसकी चर्चा नहीं करता है।
ओवैसी ने कहा, ‘इसके बजाय, फडणवीस को वोट जिहाद याद आ रहा है। वे सिर्फ एक समुदाय को निशाना बना रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि वे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने में विफल क्यों रहे।’ उन्होंने मराठाओं, मुसलमानों और दलितों से एकजुट रहने की भी अपील की। ओवैसी कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए यह समय की मांग है कि मराठा, मुस्लिम और दलित एकजुट रहें। सद्भाव से रहें। औरंगाबाद मध्य विधानसभा सीट राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र का हिस्सा है, जहां कार्यकर्ता मनोज जरांगे शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
ओवैसी बोले- जिहाद कहां से आ गया?
महाराष्ट्र में कुछ एनजीओ की ओर से वोट जिहाद का प्रचार करने के आरोपों के बारे में ओवैसी से पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए कोई भी चुनाव प्रचार कर सकता है। उन्होंने पूछा कि इसमें जिहाद कहां से आ गया? फडणवीस ने विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीट में से 14 सीट पर वोट जिहाद देखा गया। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा था, ‘धुले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1.9 लाख मतों से आगे थे। लेकिन मालेगांव मध्य विधानसभा सीट पर हुए मतदान के कारण हमारे उम्मीदवार सिर्फ 4,000 मतों से चुनाव हार गए।’ उन्होंने इसे ‘वोट जिहाद’ करार दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)