Hindi Newsदेश न्यूज़AIMIM chief Asaduddin Owaisi You win due to EVMs and when you lose then it is wrong

जीते तो EVM ठीक, हार गए तो खराब; अब ओवैसी ने कांग्रेस को सुनाया

  • उन्होंने कहा कि जब जीत जाओ तो ईवीएम ठीक और हार जाओ तो खराब। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा को हारना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कर पाई।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 02:56 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर सवाल खड़े किए हैं। इसको लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब जीत जाओ तो ईवीएम ठीक और हार जाओ तो खराब। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा को हारना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं कर पाई।

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, "ईवीएम को दोष देना बहुत आसान है। आप ईवीएम से जीतते हैं और जब हारते हैं, तो ईवीएम को गलत ठहराते हैं। मेरी राय में बीजेपी को इस राज्य में हारना चाहिए था। कई ऐसे फैक्टर थे जो उनके खिलाफ थे।"

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर “गंभीर सवाल” हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने दावा किया कि कुछ उम्मीदवारों ने यह देखा है कि जिन ईवीएम में 99% बैटरी चार्ज थी, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि जिन ईवीएम में 60-70% बैटरी चार्ज था, वहां कांग्रेस की जीत हुई। हालांकि, पार्टी ने इस आरोप का कोई विस्तृत स्पष्टीकरण नहीं दिया और कहा कि आने वाले दिनों में वे इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे।

कांग्रेस के इस आरोप पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बुधवार (9 अक्टूबर) को X पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस कई विधानसभा सीटों से आ रही शिकायतों को चुनाव आयोग के पास ले जाएगी। हालांकि, उन्होंने इन शिकायतों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें