Hindi Newsदेश न्यूज़After Salman Shahrukh Khan got threat Mumbai police got call

Shahrukh Khan News: सलमान के बाद शाहरुख खान को मिली धमकी, मुंबई पुलिस को आया कॉल

  • बांद्रा पुलिस को लैंडलाइन नंबर पर कॉल आया, जिसमें कॉलर ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करके साइबर पुलिस को जांच सौंप दी गई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on

Shahrukh Khan News: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मिली है। खबर है कि मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिला है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि संदेश किसने भेजा है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने एक और अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा से युवक को गिरफ्तार किया था।

खबर है कि बांद्रा पुलिस थाने में ही फोन आया था, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 308 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का फोन सर्विलांस पर डाला गया तो पता चला कि यह छत्तीसगढ़ के रायपुर से आया था। पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई है। यह कॉल बांद्रा पुलिस के पास आया, जिसके बाद शाहरुख खान के स्टाफ को अलर्ट किया गया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को फैजान खान नाम के शख्स की तलाश है। धमकी देने के लिए कथित तौर पर फैजान के फोन का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि धमकी देने वाले ने करोड़ों रुपये की फिरौती नहीं देने पर शाहरुख खान को नुकसान देने की बात कही है।

सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक अरेस्ट

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को बुधवार को कर्नाटक में पकड़ लिया गया और महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान भीखा राम (32) के रूप में हुई है, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है और वह राजस्थान के जालौर का निवासी है। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ते) से प्राप्त सूचना के आधार पर हावेरी कस्बे में एक व्यक्ति को पकड़ा गया और आज उसे उनके हवाले कर दिया गया।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें