Hindi Newsदेश न्यूज़after being declined Ayushman Bharat scheme benefit 72 year old cancer patient in Bengaluru dies by suicide

कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को नहीं मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ; शोक में ले ली खुद की जान

  • बेंगलुरु में एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने अपनी जान ले ली। बताया जा रहा है कि अस्पताल ने 72 साल के बुजुर्ग को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने से इनकार कर दिया था जिससे वह तनाव में थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on

सरकार ने पिछले साल आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने वाली योजना में बुजुर्गों को भी शामिल करने की घोषणा की थी। हालांकि इसे लेकर कर्नाटक से एक बुरी खबर सामने आई है। बंगलुरू के अस्पताल ने एक कैंसर पेशेंट को कथित तौर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ देने मना कर दिया। इससे दुखी होकर 72 साल के मरीज ने आत्महत्या कर ली। घटना 25 दिसंबर की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक पीड़ित एक राज्य सरकार रिटायर्ड कर्मचारी था और कैंसर का पता चलने के 15 दिन के बाद उसने यह कदम उठा लिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कैंसर का पता लगने के बाद बुजुर्ग को तब और झटका लगा जब उसे पता चला कि अस्पताल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये का कवर देने से मना कर दिया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस बात से वह बेहद दुखी हो गए थे। परिवार के एक सदस्य ने बताया, “हमने AB PM-JAY सीनियर सिटीजन कार्ड बनाया था लेकिन किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी (KMIO) ने यह कहते हुए लाभ देने से इनकार कर दिया कि राज्य सरकार के आदेश अभी तक नहीं आए हैं।

वहीं अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ. रवि अर्जुनन ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक योजना को अभी लागू नहीं हुई है और इस पर आदेश का इंतजार कर रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने भी पुष्टि की है कि अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया गया है और इसके खर्चों को लेकर केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत सीनियर सिटीजन योजना के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपए का मुफ्त बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में 70 से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का शुभारंभ किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें