Hindi Newsदेश न्यूज़Adani Group staff beaten up by BJP MLA C Adinarayana Reddy supporters created ruckus in the office

अडानी ग्रुप के स्टाफ को BJP विधायक के समर्थकों ने पीटा, दफ्तर में मचाया उत्पात

  • कथित तौर पर विधायक के समर्थक इस बात को लेकर बवाल कर रहे थे कि निर्माण कार्य करने से पहले स्टाफ के लोग विधायक रेड्डी से मिलने और मदद मांगने क्यों नहीं पहुंचे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 07:29 AM
share Share

आंध्र प्रदेश के जम्मालमडुगु में अडानी समूह के कैम्प ऑफिस में जमकर बवाल हुआ है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायकों के समर्थकों ने दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ भी मारपीट की है। फिलहाल, इस संबंध में समूह के सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का कहना है कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना कडपा जिले के जम्मालमडुगु विधानसभा क्षेत्र के कोंडापुरम रागीकुंटा गांव के पास की है। यहां अडनी समूह की कंपनी पावर प्लांट तैयार कर रही है, जिसके लिए कैम्प ऑफिस तैयार किया गया है। खबर है कि इस दफ्तर में जम्मालमडुगु विधायक सी आदिनारायण रेड्डी के करीबी समर्थक पहुंच गए थे।

कथित तौर पर विधायक के समर्थक इस बात को लेकर बवाल कर रहे थे कि निर्माण कार्य करने से पहले स्टाफ के लोग विधायक रेड्डी से मिलने और मदद मांगने क्यों नहीं पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, जमकर बहस के बाद विधायक के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और मौके पर मौजूद कई उपकरणों को तबाह कर दिया। हमले में दफ्तर की खिड़की भी टूट गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

खबर है कि अडानी समूह 470 एकड़ में 1000 मेगावाट का पम्पड स्टोरेज पावर प्लांट तैयार कर रहा है। अखबार से बातचीत में एसआई ऋषिकेश्वर रेड्डी ने जानकारी दी है कि अडानी समूह के प्रतिनिधियों की शिकायत के आधार पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इधर, कडपा संसदीय क्षेत्र से सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी का कनहा है कि एक ओर राज्य सरकार आंध्र प्रदेश में उद्योग लाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सत्तारूड़ दल के विधायक जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग में शामिल हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें