Hindi Newsदेश न्यूज़Abu Dhabi National Oil Company will supply 1 million tonnes LNG Indian Oil Corporation

भारत और यूएई के बीच LNG को लेकर बड़ी डील, न्यूक्लियर एनर्जी पर भी बनी बात

  • एडनॉक गैस ने पिछले साल जुलाई में सालाना 12 लाख टन तक एलएनजी निर्यात के लिए आईओसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसका मूल्य 14 साल की अवधि में 7 अरब डॉलर से 9 अरब डॉलर के बीच था।

Niteesh Kumar भाषाMon, 9 Sep 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को सालाना 10 लाख टन लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG) की सप्लाई करेगी। इसके लिए IOC ने तीसरे एलएनजी आपूर्ति सौदे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की कंपनी एडनॉक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अबू धाबी मीडिया कार्यालय ने कहा कि एडनॉक अपने रूवैस एनजी प्रोजेक्ट से 15 साल तक 10 लाख टन एलएनजी की सप्लाई करेगी। एक साल से कुछ अधिक समय में एडनॉक और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय कंपनियों के बीच यह तीसरा एलएनजी आपूर्ति समझौता है।

एडनॉक गैस ने पिछले साल जुलाई में सालाना 12 लाख टन तक एलएनजी निर्यात के लिए आईओसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसका मूल्य 14 साल की अवधि में 7 अरब डॉलर से 9 अरब डॉलर के बीच था। इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 10 साल के लिए सालाना 5 लाख टन LNG खरीदने के लिए एडनॉक गैस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसकी शुरुआत 2026 से होगी।

LN आपूर्ति को लेकर ताजा समझौते पर हस्ताक्षर

अबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत यात्रा के दौरान एलएनजी आपूर्ति को लेकर ताजा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दीर्घकालिक एलएनजी करार हाजिर एलएनजी बाजार में अस्थिरता को दूर करने के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। यह किफायती और भरोसेमंद एलएनजी आपूर्ति की व्यवस्था बनाते हैं। मालूम हो कि एडनॉक गैस अबू धाबी सरकार की राष्ट्रीय तेल और गैस कंपनी है और पश्चिम एशिया की प्राकृतिक गैस की सबसे पुरानी आपूर्तिकर्ता है।

बता दें कि भारत और यूएई ने परमाणु ऊर्जा, पेट्रोलियम भंडारण, एलएनजी और फूड पार्क के क्षेत्र में सहयोग के लिए आज 5 करारों पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

ये समझौता ज्ञापन इस प्रकार हैं-

एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कंपनी और भगवती भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड के बीच बराक परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालन और रखरखाव के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन।

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति के लिए समझौता ज्ञापन।

एडीएनओसी और इंडिया स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन,

ऊर्जा भारत और एडीएनओसी के बीच अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिए उत्पादन रियायत समझौता।

भारत में फूड पार्क विकास पर गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी के बीच समझौता ज्ञापन।

अगला लेखऐप पर पढ़ें