Hindi Newsदेश न्यूज़A man went to watch Pushpa 2 when the movie ended he was found dead died inside the theatre

'पुष्पा 2' देखने गया था शख्स, फिल्म खत्म हुई तो मिली लाश; थिएटर के अंदर मौत

  • अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताहांत पर ‘बॉक्स ऑफिस’ पर 829 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Amit Kumar पीटीआई, अनंतपुरमTue, 10 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

आंध्र प्रदेश के रायदुर्गम में एक स्थानीय थिएटर में 'पुष्पा 2' फिल्म के मैटिनी शो के दौरान एक 35 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी। कल्याणदुर्गम के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) रवि बाबू ने बताया कि मृतक की पहचान हरिजना मदन्नप्पा के रूप में हुई है, जो सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों द्वारा मृत अवस्था में पाया गया।

डीएसपी बाबू ने बताया, "साफ नहीं है कि उनकी मौत कब हुई, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने उन्हें मैटिनी शो के बाद शाम 6 बजे के करीब मृत पाया।" पुलिस के अनुसार, मदन्नप्पा सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे शराब के नशे में मैटिनी शो देखने थिएटर में गए थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मृतक चार बच्चों के पिता थे और उन्हें शराब की लत थी। वह पहले से नशे में थे और थिएटर के अंदर और अधिक शराब का सेवन किया।" पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म ने रिलीज होने के बाद पहले सप्ताहांत पर ‘बॉक्स ऑफिस’ पर 829 करोड़ रुपये की कमाई की है और दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई पार करने वाली ‘सबसे तेज भारतीय फिल्म’ बन गयी है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं।

प्रोडक्शन हाउस ‘मैत्री मूवीज’ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर इस फिल्म से इस सप्ताहांत को हुई कमाई का आंकड़ा साझा किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें