बारामूला में 2 आतंकवादी ढेर, पहलगाम के बाद सेना का J-K में बड़ा ऐक्शन
- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुई बड़ी आतंकवादी घटना के एक दिन बाद भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। खबर है कि बुधवार को करीब 2-3 अज्ञात दहशतगर्दों ने बारामूला के जरिए मुल्क में दाखिल होने की कोशिश की है।

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुई बड़ी आतंकवादी घटना के एक दिन बाद भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। खबर है कि बुधवार को करीब 2-3 अज्ञात दहशतगर्दों ने बारामूला के जरिए मुल्क में दाखिल होने की कोशिश की है। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर आ गए थे। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है।
आतंकवादियों ने सरजीवन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की है। चिनार कॉर्प्स ने बुधवार सुबह जानकारी दी, '23 अप्रैल 2025 को करीब 2-3 अज्ञात आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन इलाके के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। एलसी पर मुस्तैद टीपीएस ने जवाबी कार्रवाई की और उन्हें रोका, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई है। ऑपरेशन जारी है।'
26 की हो गई मौत
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। पीटीआई भाषा को एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मारे लोगों में से 22 की पहचान हो गई है तथा अन्य चार की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने इस आतंकी हमले को 'हाल के वर्षों में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला' बताया।