Hindi Newsदेश न्यूज़27 including MLA arrested for expressing sympathy with Pakistan regarding Pahalgam

पहलगाम को लेकर पाकिस्तान से जता रहे थे हमदर्दी, विधायक समेत 27 लोग गिरफ्तार

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में कम से कम 27 को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक विधायक भी शामिल है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम को लेकर पाकिस्तान से जता रहे थे हमदर्दी, विधायक समेत 27 लोग गिरफ्तार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में रहकर पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में राज्य में अब तक कम से कम 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारियों की यह संख्या सोमवार रात तक की है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "अब तक 27 देशद्रोही पकड़े गए हैं।"

गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक अमीन-उल-इस्लाम भी शामिल हैं, जिन पर पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित रूप से बचाव करने के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को शर्मा ने कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो गिरफ्तार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, "भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। दोनों देश दुश्मन देश हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें