Hindi Newsदेश न्यूज़2 YSRCP Rajya Sabha MPs resigned set to join TDP

राज्यसभा में NDA और मजबूत; जगनमोहन की YSR के दो सांसदों का इस्तीफा, TDP में होंगे शामिल

  • ऐसा सम्भावना है कि मस्तन राव को टीडीपी उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा में लौटने के लिए कहा जाएगा जबकि मोपीदेवी को राज्य विधानसभा में एमएलसी पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 04:45 PM
share Share

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी(TDP) के खिलाफ लोकसभा चुनावों में करारी हार झेलने के बाद जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को YSR के दो मौजूदा राज्यसभा सांसदों, बीदा मस्तन राव और मोपीदेवी वेंकटरमण राव ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। खबरों के मुताबिक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। दोनों के अगले सप्ताह केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की मजबूत सहयोगी टीडीपी में शामिल होने की संभावना है।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे संकेत हैं कि मस्तन राव को टीडीपी उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा में लौटने के लिए कहा जाएगा जबकि मोपीदेवी को राज्य विधानसभा में एमएलसी पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा। मोपीदेवी 2020 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 2026 तक था। टीडीपी राज्यसभा की सीट अपने पास रखेगी और इस सीट पर किसी पूर्व सैनिक को भेजना चाहेगी। वहीं 2022 में राज्यसभा में आए मस्तन राव का कार्यकाल 2028 तक है।

कमजोर पड़ रही है वाईएसआर

दो सांसदों के इस्तीफे से वाईएसआर कांग्रेस कमजोर पड़ती दिख रही है। वाईएसआरसीपी के पास अब 11 की जगह नौ सांसद हैं। 2024 के विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर होने वाली पार्टी लोकसभा चुनाव में 25 सीटों वाली सिर्फ चार सीटें जीतने में सफल रही थी। सीटों का बड़ा हिस्सा चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी ने जीता जिसके फिलहाल लोकसभा में 16 सांसद हैं, जबकि भाजपा ने दो सीटें जीतीं। पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के पास दो लोकसभा सांसद हैं।

एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा किया पार

हाल ही में राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए 11 में से 10 सीटें जीतने में सफल रही। राज्यसभा में फिलहाल सदस्यों की संख्या 114 है जिसमें कुछ मनोनीत और स्वतंत्र सदस्य भी शामिल हैं। टीडीपी के दो सांसदों के फिर से चुने जाने के साथ ही एनडीए की ताकत और बढ़ जायेगी।।

अगला लेखऐप पर पढ़ें