Hindi Newsदेश न्यूज़2 Soldiers Killed In Bomb Explosion In Jammu And Kashmir akhnoor

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास IED ब्लास्ट, आर्मी कैप्टन समेत दो जवान शहीद

  • जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को IED ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे तीन सैनिक आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। एक अन्य जवान का अस्पताल में इलाज जारी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास IED ब्लास्ट, आर्मी कैप्टन समेत दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार को एक आतंकी हमले में आर्मी कैप्टन समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने बताया है कि LoC के पास अखनूर सेक्टर में हुए IED बलास्ट में तीन सैनिक जख्मी हो गए थे, जिनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर फेंस पैट्रोल पर तैनात थे। सेना ने बताया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

खबरों के मुताबिक यह हमला मंगलवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 जम्मू के ख़ौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में हुआ। सेना के अधिकारियों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे तीन सैनिक आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। एक अन्य जवान का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सेना वहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमले की पुष्टि की है। सेना की ओर से लिखा गया, "व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।"

100 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

इससे पहले सोमवार को व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने राजौरी जिले में LoC पर सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों पर समीक्षा की थी। सेना ने दो दिन पहले ही राजौरी जिले के केरी सेक्टर में आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी की सूचना दी थी। वहीं खुफिया एजेंसियों ने नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड में लगभग 100 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई है। पाकिस्तान ने इन आतंकियों को LoC के करीब अलग-अलग लॉन्च पैड्स में भेज दिया है ताकि उन्हें आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में धकेला जा सके।

ये भी पढ़ें:कश्मीर में घुसपैठ करने जा रहे थे आतंकी, बारूदी सुरंग पर रखा पैर; उड़ गए चीथड़े
ये भी पढ़ें:'कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाक के', सेना प्रमुख ने LAC का भी बताया ताजा हाल

पाकिस्तानी आतंकी इस क्षेत्र में नियमित रूप से आईईडी हमले की साजिश रचते थे हैं। नियंत्रण रेखा पर पहले भी ऐसे कई आईईडी विस्फोट हुए हैं। पूर्व नॉर्थन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक इसे लेकर चिंता जता चुके हैं। नवंबर 2009 में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ के डीआईजी ओपी तंवर शहीद हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें