Hindi Newsदेश न्यूज़19 year old hurriedly crossing railway track to watch Pushpa 2 died after a speeding train mowed him

Pushpa 2 के क्रेज ने ली एक और जान; फिल्म देखने के लिए जा रहे युवक को ट्रेन ने कुचला

  • पुष्पा 2 फिल्म देखने जा रहे एक 19 साल के युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। इससे पहले हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मचे भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में हुए हादसे के बाद अब एक और खबर सामने आई है। डोड्डाबल्लपुर के पास बाशेट्टीहल्ली में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के लिए रेलवे ट्रैक को जल्दबाजी में पार कर रहे 19 साल के एक युवक की गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान प्रवीण तमचलम के रूप में हुई है, जो बाशेट्टीहल्ली में रहता था। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले प्रवीण बाशेट्टीहल्ली इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी फर्म में काम करता था और किराए के मकान में अपने दो दोस्तों के साथ रहता था। पुलिस उसके दो दोस्तों की तलाश कर रही है जो सुबह करीब 9 बजे हुए इस हादसे के बाद मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया, "प्रवीण और उसके दो दोस्त सुबह 10 बजे के शो के लिए गांधीनगर के वैभव थिएटर जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय प्रवीण तेज रफ्तार ट्रेन को देख नहीं पाया और लोकोमोटिव इंजन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो दोस्त, जो यह सब देख रहे थे, डरकर मौके से भाग गए।"

इससे पहले हैदराबाद में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की नई फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थियेटर में बुधवार रात फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन फैंक सके साथ फिल्म देखन पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ की स्थिति बन गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें