Hindi Newsदेश न्यूज़15 videos 8 photos turn last nail in the coffin dhananjay Mude had to resign

दरिंदगी के 15 वीडियो और 8 फोटो, सरपंच हत्या केस में धनंजय मुंडे के गले की फांस बन गए सबूत

  • सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद विपक्ष और देशमुख के परिवार के लोग धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। हालांकि उन्होंने इस्तीफा तब दिया जब देशमुख पर हुए अत्याचार के वीडियो वायरल होने लगे।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सTue, 4 March 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
दरिंदगी के 15 वीडियो और 8 फोटो, सरपंच हत्या केस में धनंजय मुंडे के गले की फांस बन गए सबूत

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में महाराष्ट्र के खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना पड़ा है। दिसंबर में सरपंच की हत्या कर दी गई थी। वहीं आरोपियों ने 15 वीडियो भी बनाए थे जो कि सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके अलावा 8 फोटो और दो वीडियो कॉल के सामने आने के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। महाराष्ट्र सरकार के सामने जब दूसरा कोई विकल्प दिखाई नहीं दिया तो धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांग लिया गया। सरपंच की हत्या के आरोप धनंजय मुंडे के करीबी पर लगे थे।

सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में वीडियो और फोटो को भी शामिल किया था। वहीं धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को जनवरी महीने में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीड कोर्ट में इन वीडियो को दिखाया गया। वहीं फोटो और वीडियो सामने आने के के बाद बीड में जनता भी प्रदर्शन पर उतर आई। लोगों ने मंगलवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया है। वहीं धनंजय मुंड ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया। विपक्ष और सरपंच का परिवार लंबे समय से मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा था। हालांकि वीडियो वायरल होने तक वह अपने पद पर बने रहे।

बीड से विधायक संदीर क्षीरसागर ने कहा, जब बीड़ के लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो देखे तो तनाव फैल गया। लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। अच्छा हुआ कि मुंडे ने इस्तीफा दे दिया। मासजोग के सरपंच संतोष देशमुख को दी गई प्रताड़ना के वीडियो बनाए गए थे। बीड के एसपी ने कहा, पोटो वायरल होने के बाद लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वीडियो और पोटो न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं। लोगों से अपील है कि वे कानून को अपने हाथों में ना लें।

कराड ने बीड में एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधइकारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। सरपंच देशमुख ने जब इस उगाही को रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ साजिश रच दी गई। एसआईटी ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कॉल, कॉल रिकॉर्डिंग और तस्वीरें पेश की थीं। कराड के बाद दूसरे नंबर का आरोपी सुदर्शन घुले को बताया गया था। उसके खिलाफ पहले ही दर्जनभर केस चल रहे हैं। हत्या के बाद संतोष देशमुख का शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

पंकजा मुंडे ने खुद कहा था कि उनके चचेरे भाई धनंजय मुंडे का कोई काम कराड के बिना नहीं चलता है। चार्जशीट के मुताबिक आरोपी महेश केदार ने वीडियो शूट किए थे। ये वीडियो 2 सेकंड से लेकर 2 मिनट 4 सेकंट तक के थे। एक वीडियो में सुदर्शन घुले और पांच अन्य आरोपी देशमुख की एक डंडे से पिटाई कर रहे थे। वे लात से भी उन्हें मार रहे थे। वीडियो में देखा गया कि देशमुख अर्द्धनग्न अवस्ता में थे और उन्हें जमीन पर बैठाकर पीटा जा रहा था।

एक अन्य वीडियो में आरोपी सुदर्शन घुले संतोष से जबरन कहवा रहा था कि वह सबका बाप है। एक अन्य आरोपी ने देशमुख पर पेशाब कर दी। देशमुख का खून भी बह रहा था। आरोपी कृष्णा अंधाले ने देशमुख के फोन से दो वीडियो कॉल किए। पुलिस ने मौके से 15 टूटी हुई पाइप बरामद कीं। देशमुख की हत्या से पहले घुले, कराड और विष्णु चाते आपस में संपर्क में थे। देशमुख को 9 दिसंबर को अगवा किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें