Hindi Newsदेश न्यूज़10th class student had opened a weapons factory at home took training to make pistols online

ऑनलाइन ली पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग, 10वीं के स्टूडेंट ने घर पर ही खोल रखी थी हथियारों की फैक्ट्री

  • जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शहर का एक युवक अवैध देसी कट्टे बनाने का धंधा करता है और वह शहर में इसकी सप्लाई करता है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 9 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ली पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग, 10वीं के स्टूडेंट ने घर पर ही खोल रखी थी हथियारों की फैक्ट्री

जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच टीम ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक नाबालिग को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वह अपने घर में ही देसी कट्टे बनाने का धंधा करता था और फैक्ट्री खोल रखी थी। उसने पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन ली थी और लम्बे समय से इस काम में था। उस से 10 देसी पिस्तौल बरामद हुई हैं। जानकारी के अनुसार लड़का पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन ली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

देसी कट्टे बनाने का सामान बरामद

पकड़ा गया नाबालिग पहचान जालंधर के कोट मोहल्ला का रहने वाला है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शहर का एक युवक अवैध देसी कट्टे बनाने का धंधा करता है और वह शहर में इसकी सप्लाई करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और जालंधर के कोट मोहल्ला निवासी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है। पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, एक लोहा काटने वाली मशीन, एक ड्रिल मशीन, पिस्तौल बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण और बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा बरामद की है। उसने पिस्तौल बनाने की ट्रेनिंग ऑनलाइन ली थी।

11 महीनों से कट्टे बना रहा था

इस मामले के उजागर होने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस को शक है कि नाबालिग के साथ इस काम में और लोग भी शामिल हैं। ऐसे में अब उसके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले 11 महीने से देसी कट्टे बना रहा था। पुलिस रिमांड पर लेकर उस से पता करेगी कि अभी तक उसने देसी कट्टे किन लोगों को बेचे हैं और उसके गैंग में और कौन लोग शामिल हैं। उसके आगे-पीछे के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें