Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Zeeshan doubts Lawrence Bishnoi involvement in Baba Siddiqui murder case

बाबा सिद्धीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने पर जीशान को शक; बोले- मुंबई लाकर करें पूछताछ

  • उन्होंने इस मामले में कथित तौर पर शामिल बिल्डरों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और इस आरोप को भी उठाया कि लारेंस बिश्नोई को दोषी ठहराने का एक त्वरित नैरेटिव तैयार किया गया है। जीशान ने बिश्नोई से मुंबई में पूछताछ करने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
बाबा सिद्धीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने पर जीशान को शक; बोले- मुंबई लाकर करें पूछताछ

एनसीपी नेता जीशान सिद्धीकी ने गुरुवार को मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर गौतम लख्मी से मुलाकात की और अपने पिता बाबा सिद्धीकी की हत्या के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जीशान सिद्धीकी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें चार्जशीट देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने अदालत में अपील की है। उन्होंने कहा, "पुलिस ने हमें चार्जशीट देने से मना कर दिया। इसलिए हम अदालत में अपील कर रहे हैं। हमने जॉइंट कमिश्नर गौतम लख्मी से हमारी शिकायत की स्थिति के बारे में जानकारी ली। खासतौर पर हम यह जानना चाहते थे कि उन संदिग्ध व्यक्तियों से अभी तक पूछताछ की गई है या नहीं, जिनका नाम हमने लिया था। दुर्भाग्यवश मुझे बताया गया कि उन लोगों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई।"

उन्होंने इस मामले में कथित तौर पर शामिल बिल्डरों की सुरक्षा पर भी चिंता जताई और इस आरोप को भी उठाया कि लारेंस बिश्नोई को दोषी ठहराने का एक त्वरित नैरेटिव तैयार किया गया है। जीशान ने बिश्नोई से मुंबई में पूछताछ करने की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा, जो मेरे पिता के दोस्त थे। वह पुलिस से इस बारे में पूछेंगे। मुझे समझ नहीं आता कि इन बिल्डरों को क्यों बचाया जा रहा है। मेरे पिता की गोली मारने के बाद दो सेकंड में ही यह नैरेटिव सेट किया गया कि बिश्नोई ने इसे किया। अगर यह सच है तो उसे मुंबई लाकर पूछताछ करो। मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार से भी मिलूंगा। इसके बाद मैं अपनी कानूनी टीम से मिलकर तय करूंगा कि हम इस जांच को कैसे चुनौती दे सकते हैं।"

बाबा सिद्धीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्धिकी के कार्यालय के पास तीन हमलावरों ने की थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में सलमान वोहरा और आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। वोहरा पर हत्या की वित्तीय मदद देने का आरोप है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की जांच में यह खुलासा हुआ है कि बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद पुणे के एक बड़े नेता को भी बिश्नोई गैंग का निशाना बनाया जा सकता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें