Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Who will be Maharashtra Next Chief Minister Eknath Shinde or Devendra Fadanvis or Anyone Else

एकनाथ शिंदे नहीं, फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के अगले CM? पोस्टर भी लगे; रेस में और कौन-कौन

  • Maharashtra Result: महायुति ने साफ किया था कि सीएम पद पर फैसला चुनाव के नतीजों के बाद सभी महायुति के दल बैठकर करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 05:18 PM
share Share

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बंपर जीत दर्ज की है। बीजेपी गठबंधन 229 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महाविकास अघाड़ी को महज 50 सीटों पर ही बढ़त है। कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना यूबीटी ने काफी खराब प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी के साथ ही अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री पर चर्चा होने लगी है। पिछले ढाई सालों से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनाव के दौरान महायुति ने साफ किया था कि सीएम पद पर फैसला चुनाव के नतीजों के बाद सभी महायुति के दल बैठकर करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं। फडणवीस 2014 से 2019 तक भी सीएम रह चुके हैं। पिछले चुनावों में भी बीजेपी और शिवसेना को जनमत मिला था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली, जोकि ढाई सालों बाद शिंदे की बगावत के बाद गिर गई थी।

राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में मुख्य तौर पर तीन नामों पर चर्चा हो रही है। एकनाथ शिंदे जहां दोबारा सीएम बनने की रेस में हैं तो एनसीपी के अजित पवार के चाहने वाले भी उन्हें सीएम देखना चाहते हैं। पवार कई बार राज्य के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अभी भी डिप्टी सीएम ही हैं। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में अगले सीएम की रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस चल रहे हैं। इसके पीछे बीजेपी की बंपर सीटें जीतना है। भगवा दल 132 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें से अब तक 42 में जीत दर्ज कर चुकी है। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में फडणवीस को अगला सीएम बनाने पर मुहर लग सकती है।

लगने लगे सीएम के पोस्टर

बीजेपी समर्थकों ने महाराष्ट्र के वाशिम में फडणवीस को अगला सीएम बताते हुए पोस्टर लगा दिए। सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। इस बड़ी जीत पर फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दिलाई है। इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने जो नारा दिया था 'एक हैं तो सेफ हैं', उसके अनुरूप सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है।"

कौन बनेगा सीएम, क्या बोले शिंदे?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी पूछा गया कि राज्य का अगला सीएम कौन बनेगा तो उन्होंने कहा कि फाइनल नतीजे आने दीजिए, जिस तरह हम सबने मिलकर चुनाव लड़ा था, उसी तरह तीनों पार्टियां साथ बैठकर फैसला लेंगी। महायुति में शिवसेना ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी के बाद वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। शिंदे गुट की शिवसेना को 55 सीटें मिली हैं। वहीं, अजित पवार को भी अगला सीएम बनाए जाने की मांग हो रही है। बीते दिन पवार को अगला सीएम बताते हुए पोस्टर्स सामने आए थे। अब अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा है कि यह सभी के लिए बहुत सौभाग्य का दिन है। अजित दादा, एनसीपी, जनता और बारामती। बारामती के लोगों ने अपना वास्तविक फैसला सुनाया है। मैं अजित दादा को अपना समर्थन देने के लिए बारामती के लोगों को धन्यवाद देती हूं। यह बारामती के लोगों की जीत है। मैं भी वही चाहती हूं (अजित पवार सीएम बनें) जो जनता चाहती है, देखते हैं क्या होता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें