Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Who was Baba Siddique established friendship between Salman Shahrukh three time MLA

सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती करवाई, तीन बार रहे विधायक; कौन थे बाबा सिद्दीकी

  • तीन बार के विधायक रहे एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया है। उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 11:42 PM
share Share

मुंबई के बांद्रा विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया है। उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। महाराष्ट्र की राजनीति में उनकी एक खास पहचान रही है। बाबा सिद्दीकी को सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती करवाने के लिए भी जाना जाता है।

बाबा सिद्दीकी ने अपने सियासी करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण राजनीतिक उपलब्धियां हासिल कीं। बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से की थी और उन्होंने लगभग पांच दशकों तक राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई। हाल ही में, उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर एनसीपी में शामिल होने की घोषणा की थी।

शाहरुख और सलमान की दोस्ती में अहम भूमिका

बाबा सिद्दीकी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई थी। 2013 में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सालों से चली आ रही दरार को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2008 में कटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी के बाद दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी ने उनके रिश्तों में खटास डाल दी थी। लेकिन बाबा सिद्दीकी की कोशिशों से दोनों सितारे एक-दूसरे से मिले और उनके रिश्तों में एक नई शुरुआत हुई। इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जिसने उनके प्रयासों की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि 2008 में कटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में दोनों के बीच गर्मागर्मी हुई थी, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थे। लेकिन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों सितारे गले मिले और उनके रिश्तों में नई शुरुआत हुई। इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।

कैसा था राजनीतिक करियर

बाबा सिद्दीकी ने चालीस वर्षों से अधिक समय तक राजनीति में योगदान दिया। वह 1977 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थे। 1999, 2004 और 2009 में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार में उन्होंने मंत्री पद की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 से 1997 के बीच नगरसेवक के रूप में हुई, जहां उन्होंने स्थानीय विकास के लिए काम किया। बांद्रा से तीन बार विधायक चुने जाने की वजह से बाबा सिद्घीकी के बॉलीवुड के सितारों के साथ भी अच्छे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें