बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान खान को मारने का था प्लान, मुंबई हत्याकांड में बड़ा खुलासा
- ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जहां अन्य लोग गैंगस्टर के नाम से सलमान को धमकियां दे रहे हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्ननोई के भाई के नाम से धमकी भरा कॉल किया गया था और एक्टर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती या मंदिर में जाकर काला हिरण के शिकार पर माफी मांगने को कहा था।
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि सिद्दीकी की हत्या से पहले हमलावर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने वाले थे। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। इस घटना में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नाम सामने आया था। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और तीनों मुख्य हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एसीपी नेता को मारने से पहले हमलावर सलमान को मारने वाले थे। खबर है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह खुलासा किया है। सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को उनके बेटे जीशान के वांद्रे पूर्व स्थित दफ्तर के बाहर गोली मार दी गई थी। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा है कि सलमान खान शूटर्स की हिट लिस्ट पर थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह उनके पास नहीं पहुंच सके। खास बात है कि बीते कुछ महीनों में सलमान को कई बार बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। 14 अप्रैल को भी उनके घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं, जिसकी जिम्मेदारी गैंग ने ली थी।
हालांकि, ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं, जहां अन्य लोग गैंगस्टर के नाम से सलमान को धमकियां दे रहे हैं। हाल ही में लॉरेंस बिश्ननोई के भाई के नाम से धमकी भरा कॉल किया गया था और एक्टर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती या मंदिर में जाकर काला हिरण के शिकार पर माफी मांगने को कहा था। मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी एक युवक मौके पर पहुंच गया था। कथित तौर पर उसने कहा 'बिश्नोई को बोलूं क्या।'