पत्नी ने चावल नहीं बनाया, गुस्साए पति ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया
उसने पति के लिए चावल नहीं बनाया। इसी बात से गुस्साए पति ने लकड़ी के डंडे से पत्नी को पीटना शुरू किया और तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों में कई बार ऐसा होता है कि मामला काफी बढ़ जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पीटकर मार डाला। पत्नी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पति के लिए चावल नहीं बनाया। इसी बात से गुस्साए पति ने लकड़ी के डंडे से पत्नी को पीटना शुरू किया और तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भिवंडी की है। आरोपी शख्स की पहचान निजामपुरा भिवंडी के खोनी गांव के एक चॉल से हुई है। यहां रहने वाला आरोपी शख्स कबाड़ 23 वर्षीय कारोबारी है और उसका नाम शंकर वाघमारे है। उसने एक साल पहले 20 साल की ज्योत्सना से शादी की और यह कपल भिवंडी में रह रहा था। हालांकि स्थानीय निवासियों के अनुसार दंपति के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था।
इसी बीच मंगलवार रात को उसने अपनी पत्नी की लकड़ी के डंडे से कथित तौर पर हमला कर हत्या कर दी। निजामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले के एक जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक अतुल लांबे ने कहा कि आरोपी मंगलवार को घर गया और पत्नी से चावल नहीं बनाने पर बहस करने लगा। दोनों में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ और यह झगड़ा काफी आगे बढ़ गया।
उसने अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू किया जब तक कि उसने दम तोड़ दिया। पड़ोसियों ने मामले में हस्तक्षेप किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ज्योत्सना की खून से लथपथ मौत हो गई थी। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।