हिन्दुत्व को ‘पाखंड’ कहने वालों के साथ है ठाकरे का गठबंधन, उद्धव पर शाह का निशाना
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने हिन्दुत्व को पाखंड कहा, ढोंग कहा आज उद्धव ठाकरे उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन में हैं।
विधानसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति उबाल पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने हिन्दुत्व को पाखंड कहा, ढोंग कहा आज उद्धव ठाकरे उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन में हैं। वह उन्हीं लोगों के साथ सत्ता का सुख भोगने के सपने देख रहे हैं। शाह ने कहा कि भगवान राम के अस्तित्व तक पर सवाल उठाने वालों के शाथ आज बाला साहेब ठाकरे के पुत्र खड़े हुए हैं।
पश्चिमी महाराष्ट्र की कराड विधानसभा 7 क्षेत्र में महायुति उम्मीदवार के समर्थन रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ठाकरे पर जमकर हमला बोला।
शाह ने कहा, "आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुत्व को ‘पाखंड’ कहते हैं, उन लोगों के साथ जिन्होंने अफजल खान (बीजापुर आदिल शाही साम्राज्य में एक सेनापति) और (मुगल सम्राट) औरंगजेब की कब्रों की रक्षा की। आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं, आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने (26/11 हमलों में शामिल आतंकवादी) अजमल कसाब को बिरयानी खिलाई और आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं।"
ठाकरे के साथ- साथ शाह ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के शरद पवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मैं पवार साहब से पूछना चाहता हूं कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के समय में प्रदेश में कितना विकास हुआ था। आज 83 साल की उम्र में भी पवार साहब झूठ बोलते हैं कि महाराष्ट्र से व्यापार बाहर जा रहा है।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों की सरगर्मी जोरों पर हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजीत गुट है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे गठबंधन महा विकास अद्याड़ी में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट शामिल है।