Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Teacher arrested for raping minor student private coaching in Maharashtra

टीचर ने नाबालिग छात्रा को किया फोन, पढ़ाने के लिए बुलाया; ट्यूशन सेंटर में कर दिया रेप

  • अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित दुबे के तौर पर हुई है, जो 30 साल का है। उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के पालघर जिले में टीचर की ओर से 14 वर्षीय छात्रा के बलात्कार का मामला सामने आया है। नालासोपारा इलाके में आरोपी ने प्राइवेट ट्यूशन क्लास के दौरान यह दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी स्कूल टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अमित दुबे के तौर पर हुई है, जो 30 साल का है। उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पेल्हार थाने के सीनियर निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने घटना के बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'यह अपराध इस साल मार्च और जुलाई के बीच हुआ। आरोपी ने पीड़िता को किसी बहाने से अपने घर में स्थित ट्यूशन सेंटर में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने कई बार इस अपराध को किया।' छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2) (F) और 65 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

कोलकाता महिला डॉक्टर रेप केस पर बवाल जारी

यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया। अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि केस डायरी आज शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए। साथ ही, अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जाएं। सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में पीड़िता का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया था। इसके साथ बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें