कौन हैं गोपाल बावनकुले, जो फडणवीस के शपथ समारोह में होंगे खास मेहमान
- नागपुर के रामनगर इलाके में चाय का स्टॉल चलाने वाले गोपाल बावनकुले देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले खास मेहमानों में एक होंगे।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस के बीच भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है और बतौर राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। इस बीच उनके शपथ समारोह में इस बार एक खास मेहमान के शामिल होने की चर्चा है। खबर है कि नागपुर के रामनगर इलाके में चाय का स्टॉल चलाने वाले गोपाल बावनकुले देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले खास मेहमानों में एक होंगे। यह समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
चाय का स्टॉल चलाने वाले गोपाल बावनकुले को खास न्योता
गोपाल बावनकुले फडणवीस के घर से मात्र एक किलोमीटर दूर चाय बेचते हैं। उन्हें इस समारोह में खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने फडणवीस की तस्वीर अपने स्टॉल पर लगाई हुई है, जिस पर लिखा है, “वे मेरे आदर्श हैं।” बावनकुले ने कहा, “जब मुझे उनके कार्यालय से शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला, तो मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने उनकी तस्वीर अपने स्टॉल पर प्यार और सम्मान के कारण लगाई है।”
शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी
शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस के साथ नए मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।
बावनकुले की खुशी का नहीं है ठिकाना
बावनकुले ने बताया कि वे 4 दिसंबर की शाम को कार से मुंबई के लिए रवाना होंगे और 5 दिसंबर की सुबह राज्य की राजधानी पहुंचेंगे। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर बहुत गर्व महसूस करूंगा। इस खास मौके पर मैं अपने ग्राहकों को मुफ्त चाय पिलाकर जश्न मनाऊंगा।” बावनकुले ने उम्मीद जताई कि फडणवीस नागपुर लौटने पर उनके स्टॉल पर आएंगे और चाय का आनंद लेंगे। फडणवीस के प्रति उनका स्नेह और सम्मान उनके चाय स्टॉल की दीवारों पर साफ झलकता है।