Why police at Salman Khan house again in firing case Arbaaz statement also taken फायरिंग केस में फिर सलमान खान के घर क्यों पहुंची पुलिस? अरबाज का भी लिया जा चुका है बयान, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Why police at Salman Khan house again in firing case Arbaaz statement also taken

फायरिंग केस में फिर सलमान खान के घर क्यों पहुंची पुलिस? अरबाज का भी लिया जा चुका है बयान

पुलिस ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित मामले में उनका बयान दर्ज किया है। पुलिस ने 4 जून को सलमान के भाई और अभिनेता अरबाज खान का भी बयान दर्ज किया था।

Amit Kumar एजेंसियां, मुंबईWed, 12 June 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग केस में फिर सलमान खान के घर क्यों पहुंची पुलिस? अरबाज का भी लिया जा चुका है बयान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस एक बार फिर से उनके घर पहुंची। इस मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस पहले भी सलमान खान के घर का चक्कर लगा चुकी है। इस बार खुद सलमान खान का बयान दर्ज करने के वास्ते मुंबई पुलिस उनके घर गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित मामले में उनका बयान दर्ज किया है। पुलिस ने 4 जून को सलमान के भाई और अभिनेता अरबाज खान का भी बयान दर्ज किया था।

यहां बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की थी। कथित तौर पर गोलीबारी करने वालों - विक्की गुप्ता और सागर पाल - को बाद में गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। गोलीबारी के बाद हुई गिरफ्तारियों से खुलासा हुआ है कि इस घटना का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। मुंबई पुलिस ने गोलीबारी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने शूटरों को गोलीबारी के लिए उकसाने में अहम भूमिका निभाई थी। 15 मार्च 2024 को पनवेल में हथियारों की डिलीवरी मिलने के बाद अनमोल ने शूटरों को टारगेट की जानकारी दी और उन्हें एक्टर के घर पर फायरिंग करने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार योजनाबद्ध तरीके से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके दौरान शूटरों को कुल 3 लाख रुपये मिले।

इस चौंकाने वाली घटना के कुछ दिनों बाद, अरबाज खान ने अपने परिवार की ओर से एक बयान जारी किया। पोस्ट में, अरबाज ने कहा कि इस "परेशान करने वाली" घटना ने परिवार को डरा दिया है। उन्होंने कहा, "हाल ही में सलीम खान परिवार के निवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी की घटना बहुत ही परेशान करने वाली है। इस चौंकाने वाली घटना से हमारा परिवार स्तब्ध है। दुर्भाग्य से, हमारे परिवार के करीबी होने का दावा करने वाले और प्रवक्ता होने का दिखावा करने वाले कुछ लोग मीडिया में यह कहते हुए बयान दे रहे हैं कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट है और परिवार इससे अप्रभावित है, जो सच नहीं है और इन विचारों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।" 

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में एक आरोपी की हिरासत में मौत हो चुकी है। आरोपी अनुज थापन एक मई को यहां अपराध शाखा पुलिस हवालात के शौचालय में मृत पाया गया था। थापन को खान के आवास पर गोलीबारी करने के लिए हमलावरों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि थापन ने खुद को मार डाला, जबकि रीता देवी ने तीन मई को उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में गड़बड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि उसकी हत्या की गई है।