Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़juhi chawla becomes surety of aryan khan in drugs case release from arthur road jail

जूही चावला ने ली आर्यन खान की जमानत, कहा- बचपन से जानती हूं; पर आज अटक गई रिहाई

ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जेल से रिहा अटक गई है। एक्ट्रेस जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है और वकीलों ने सारी...

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान , मुंबईFri, 29 Oct 2021 05:57 PM
share Share
Follow Us on

ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जेल से रिहा अटक गई है। एक्ट्रेस जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है और वकीलों ने सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। हाई कोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। उनके साथ आर्यन खान के वकील भी थे। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन जेल प्रशासन तक देर से जमानत की कॉपी पहुंची। इसके चलते अब शनिवार को ही उनकी जेल से रिहाई होगी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके तहत गुरुवार को उसने बेल की अर्जी मंजूर की थी।

एनडीपीएस कोर्ट में पहुंचने पर आर्यन खान के वकील ने जज से कहा, 'सर मैं जमानती के तौर पर जूही चावला को पेश कर रहा हूं।' इसके बाद जूही चावला विटनेस बॉक्स में आती हैं। जज के पूछने पर वह अपना नाम जूही चावला मेहता बताती हैं। इस पर जज पूछते हैं कि आप किसकी जमानत ले रही हैं तो जूही चावला ने कहा कि आर्यन खान की जमानत ले रही हूं। इस पर शाहरुख खान के वकील ने कहा कि जूही चावला बचपन से ही आर्यन खान को जानती हैं क्योंकि दोनों परिवार पेशेवर तौर पर जुड़ाव रखते रहे हैं। 

कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दिए जाने का आदेश देते हुए कहा है कि वे देश नहीं छोड़ सकते हैं। इसके अलावा हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच उन्हें एनसीबी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा। वह अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते हैं और इसके लिए उन्हें जांच अधिकारी को भी सूचित करना होगा। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और कोर्ट में चल रही कार्यवाही को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करने पर भी रोक होगी। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि हमें हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी मिल गई है। हम सभी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि आर्यन खान आज ही रिहा हो जाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें