Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़gold silver price today in amravati 31 march 2022

अमरावती में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम

आज अमरावती में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है। अमरावती की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 52,150.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 150.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी...

हिन्दुस्तान टीम Thu, 31 March 2022 10:00 AM
share Share
Follow Us on

आज अमरावती में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है।

अमरावती की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 52,150.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 150.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 68,990.0 रुपये रहा।

अमरावती में कल सोने का भाव 52,000.0 रुपये और चांदी का भाव 68,520.0 रुपये था।

सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें