Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Geeta who came to India from Pakistan is still waiting for her real parents

पाकिस्तान से लौटने के पांच साल बाद भी अपने परिवार की तलाश में भटक रही है गीता

इंदौर की मूक-बधिर गीता को पाकिस्तान से लौटे पांच साल हो गए हैं, लेकिन उसके माता-पिता का अब भी कोई पता नहीं चल पा रहा है और अब उनकी तलाश में वह महाराष्ट्र के नांदेड़ आ पहुंची है। गीता करीब 20 साल पहले...

Shankar Pandit एजेंसी, नांदेड़ (महाराष्ट्र)Wed, 16 Dec 2020 12:39 PM
share Share
Follow Us on

इंदौर की मूक-बधिर गीता को पाकिस्तान से लौटे पांच साल हो गए हैं, लेकिन उसके माता-पिता का अब भी कोई पता नहीं चल पा रहा है और अब उनकी तलाश में वह महाराष्ट्र के नांदेड़ आ पहुंची है। गीता करीब 20 साल पहले पाकिस्तानी सैनिकों को लाहौर स्टेशन पर ट्रेन 'समझौता एक्सप्रेस' में मिली थी, उस समय गीता की उम्र सात-आठ वर्ष रही होगी। इसके बाद 'ईदी फाउंडेशन से जुड़े एक शख्स ने उसे वहां गोद ले लिया था।

तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के तमाम प्रयासों के बाद 26 अक्टूबर 2015 को गीता भारत लौटी थी। स्वराज गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' बुलाती थीं। स्वराज ने गीता से मुलाकात करके उसे आवश्वासन दिया था कि सरकार उसके माता-पिता को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही है। गीता, (जिसकी उम्र 30 साल के आसपास मानी जा रही है) अभी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिव्यांगों के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'आनंद सर्विस सोसायटी में रहे रही है।

कई दम्पत्ति सामने आए और गीता के अभिभावक होने का दावा किया लेकिन गीता ने उनमें से किसी को नहीं पहचाना और उनमें से कोई अपने दावों के पक्ष में कोई ठोस सबूत भी नहीं पेश कर पाया। इंदौर के सरकारी अधिकारी और एनजीओ अब भी गीता के माता-पिता की तलाश में जुटे हैं। गीता ने भी हार नहीं मानी है और मंगलवार को वह एनजीओ के सदस्यों के साथ अपने परिवार की तलाश में नांदेड़ पहुंची।

एनजीओ के सांकेतिक भाषा के विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित की मदद से गीता ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने माता-पिता को ढूंढने की कोशिश कर रही है। उसने बताया कि उसका घर एक रेलवे स्टेशन के पास था, जिसके पास एक अस्पताल, मंदिर और नदी भी थी। पुरोहित ने कहा कि वह इस संदर्भ में ही नांदेड़ आए हैं।

उन्होंने कहा कि  ट्रेन 'सचखंड एक्सप्रेस' नांदेड़ से अमृतसर जाती है और वहां से 'समझौता एक्सप्रेस' जिसमें वह मिली थी, वह अमृतसर से ही पाकिस्तान जाती है।पुरोहित ने कहा, 'नांदेड़ से करीब 100 किलोमीटर दूर तेलंगाना में एक बासर नाम का कस्बा है, जो कि गीता द्वारा बताई जगह की तरह ही प्रतीत होता है, इसलिए हम यहां आए हैं।'

नांदेड़ के पुलिस निरीक्षक द्वारकादास चिखलीकर ने 'पीटीआई-भाषा को बताया कि उनका दल गीता, पुरोहित और उनके साथ आए अन्य लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, '' हमारा दल (गीता के माता-पिता की) तलाश के दौरान उनके साथ रहेगा और गीता जब तक यहां हैं वह एनजीओ के सदस्यों के साथ काम करता रहेगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें