Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Building collapses in Maharashtra Bhiwandi as many people feared trapped

महाराष्ट्र के भिवंडी में गिरी इमारत, एक की मौत; 4 बच्चों समेत 10 लोग जिंदा निकाले गए

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनकोली के वालपाड़ा इलाके में घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है क्योंकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ठाणेSat, 29 April 2023 05:07 PM
share Share

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक दो मंजिला इमारत ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। इसके अलावा, 10 लोगों को जिंदा बचाया गया है। बचाए गए दस लोगों में से चार बच्चे हैं।

घटना वालपाड़ा इलाके के वर्धमान कंपाउंड में दोपहर करीब 1.45 बजे हुई। पुलिस और दमकल की टीम ने फंसे लोगों को निकालने का अभियान शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनकोली के वालपाड़ा इलाके में घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है क्योंकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया, “वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत दोपहर करीब पौने दो बजे ढह गई। ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे।” उन्होंने बताया कि भिवंडी, ठाणे और आसपास के अन्य क्षेत्रों के दमकल वाहनों को तलाशी और बचाव कार्यों में लगाया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें