Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़11 seats 12 candidates How Maharashtra MLC election gets interesting Why Deputy CM Ajit Pawar scared of

11 सीट, 12 कैंडिडेट: रोचक हुआ महाराष्ट्र MLC चुनाव; मुश्किल में क्यों डिप्टी CM अजित पवार

Maharashtra MLC Elections: महायुति की तरफ से 9 और महाविकास अघाड़ी के तरफ से 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। MVA के पास संख्या बल नहीं है,लेकिन वह अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के विधायकों पर नजरें गड़ाए है

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 5 July 2024 09:02 PM
share Share

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पंकजा मुंडे और उद्धव ठाकरे के निजी सहायक मिलिंद नार्वेकर समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। आज (शुक्रवार) को चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। वर्तमान 11 विधान पार्षदों का छह वर्ष का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। भाजपा ने हाल में बीड से लोकसभा चुनाव हार चुकीं पंकजा मुंडे समेत अमित गोरखे, सदाभाऊ खोत और योगेश तिलेकर को मैदान में उतारा है जबकि परिषद के मौजूदा सदस्य परिणय फुके को फिर से टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पूर्व सांसद भावना गवली और कृपाल तुमाने को मैदान में उतारा है। उधर, उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को मैदान में उतारा है।

विपक्ष से कांग्रेस ने मौजूदा विधान पार्षद प्रदन्या सातव को फिर से टिकट दिया है। पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी के जयंत पाटिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर को मैदान पर उतारा है। इससे लड़ाई रोचक हो गई है।

यानी महायुति की तरफ से 9 और महाविकास अघाड़ी के तरफ से 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।  एमवीए के पास संख्या बल नहीं है, लेकिन वह उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कुछ विधायकों पर भरोसा कर रही है, जो उनके पक्ष में मतदान कर सकते हैं।

लोकसभा चुनावों के बाद ऐसी खबरें आई हैं कि अजित पवार गुट के कई एनसीपी विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं। इससे अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर विधायकों को जहां अपने पाले में बचाकर रखने की चुनौती है, वहीं दो उम्मीदवारों को जितानी की भी जिम्मेदारी है। इस बीच एमवीए नेताओं ने आज मुंबई में बैठक की और 12 जुलाई को MLC चुनाव में जीत की रणनीति पर मंथन किया।

महाराष्ट्र विधानसभा में वर्तमान में कुल 274 सदस्य है, एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में भाजपा के 103, शिव सेना के 38, एनसीपी 42, कांग्रेस 37, शिव सेना (यूबीटी) 15 और एनसीपी (एसपी) के 10 सदस्य हैं। प्रहार जनशक्ति पार्टी, बीवीए, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के दो-दो, जबकि जनसूराज्य, आरएसपी, पीडब्ल्यूपी, एमएनएस, सीपीएम, स्वाभीमानी पक्ष, क्रांतिकारी क्षेत्र पार्टी के एक-एक विधायक हैं। इसके अलावा 13 स्वतंत्र विधायक भी हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें