Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Shooters met in Punjab jail pistol was received from courier Important points of Baba Siddiqui murder case

पंजाब जेल में हुई शूटरों की मुलाकात, कूरियर से मिली पिस्तौल; बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की बड़ी बातें

  • Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में किराए के कमरे में रह रहे थे, जिसका किराया 14,000 रुपये प्रति महीना था। उनमें से प्रत्येक को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए 50,000 रुपये मिले थे।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 01:41 PM
share Share
Follow Us on

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को प्रीपेड कूरियर सर्विस के ज़रिए आरोपियों तक भेजा गया था। इससे पहले गणेशोत्सव के दौरान उन्हें मारने की योजना बनाई गई थी। बाद में इसे दशहरा तक के लिए टाल दिया गया। शूटरों ने 9.9 एमएम की पिस्तौल से छह राउंड फायरिंग की। पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है। न्यूज-18 ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के ठीक बाहर शनिवार रात तीन लोगों ने हमला किया और उन्हें गोली मार दी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 2 सितंबर से कुर्ला में किराए के कमरे में रह रहे थे, जिसका किराया 14,000 रुपये प्रति महीना था। उनमें से प्रत्येक को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए 50,000 रुपये मिले थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों की मुलाकात पंजाब की जेल में बंद रहने के दौरान हुई थी।

मुंबई पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। घटनास्थल से छह गोलियों का खोखा बरामद किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं। एक गोली पास में खड़े एक व्यक्ति को लगी।

मुंबई पुलिस ने कहा है कि क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच अलग-अलग एंगल से शुरू कर दी है। कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और झुग्गी पुनर्वास परियोजना को लेकर धमकी के एंगल से इस केस की जांच चल रही है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें से एक हरियाणा का गुरमेल बलजीत सिंह है, जिसी उम्र 23 साल है। दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश का धर्मराज राजेश कश्यप है, जिसकी उम्र महज 19 साल है।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में सहायता के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया, "स्पेशल सेल से चार से पांच सदस्यों वाली एक टीम जांच करने और मुंबई पुलिस की सहायता करने के लिए मुंबई जाएगी। टीम गैंगस्टर एंगल की जांच करेगी।"

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पर जानलेवा हमले के पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ने का संकल्प लिया। पवार ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने पांच जांच दल गठित करने के निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की विस्तृत जांच के लिए दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें