Mahim Vidhan Sabha Election Result: राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की करारी हार, तीसरे नंबर पर खिसके; परिवार से ही मात
- महाराष्ट्र के फायर ब्रांड लीडर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को करारी हार मिली है। अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें 31 हजार वोट ही हासिल हुए हैं। वह माहिम सीट से चुनाव में उतरे थे और पहले मुकाबले में ही करारी हार झेलनी पड़ी है।
Mahim Election Result: महाराष्ट्र के फायर ब्रांड लीडर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को करारी हार मिली है। अमित ठाकरे तीसरे नंबर पर हैं और उन्हें 31 हजार वोट ही हासिल हुए हैं। वह माहिम सीट से चुनाव में उतरे थे और पहले मुकाबले में ही करारी हार झेलनी पड़ी है। यहां उद्धव सेना के महेश सावंत आगे चल रहे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कैंडिडेट सदा सरवनकर दूसरे नंबर पर हैं और महेश सावंत के मुकाबले 944 वोटों से ही पीछे हैं। राज ठाकरे ने लंबे इंतजार के बाद अपने बेटे अमित ठाकरे की चुनावी राजनीति में एंट्री कराई थी, लेकिन उन्हें जीत नहीं दिला पाए।
चुनाव प्रचार के दौरान अमित ठाकरे को काफी चर्चा मिली थी और यह भी कयास थे कि उनकी भाजपा से कोई डील हुई है। लेकिन नतीजा आया तो यह राज ठाकरे को निराश करने वाला था। अमित ठाकरे ने बीते कुछ सालों में काफी मेहनत की है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को खड़ा करने की कोशिश की है। इस सीट पर उद्धव सेना से महेश सावंत उतरे हैं, जबकि माना जा रहा था कि उद्धव सेना की ओर से अमित ठाकरे को वॉकओवर दिया जा सकता है। लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
उद्धव ठाकरे ने तो यहां तक कहा था कि जो लोग हम पर निजी हमले करते हैं और शिवसेना को खत्म करने की साजिश रचने वालों के साथ हैं। हम उनकी मदद क्यों करें।इस तरह यहां भी एक तरह से परिवार के बीच ही मुकाबला था। शिंदे सेना के सदा सरवनकर तो अमित ठाकरे के समर्थन में बैठने को भी राजी थे, लेकिन अंत में राज ठाकरे ने उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया था। फिर भी वह अमित ठाकरे के प्रति दोस्ताना ही दिखे। लेकिन अब चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो गई है और सदा सरवनकर मुकाबले में करीबी अंतर से दूसरे स्थान पर हैं।