Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Latur road rage case Woman and daughter killed after car chase bike

'मुस्लिम हैं इसलिए...', 5 किमी तक पीछा कर बाइक को मारी टक्कर; मां-बेटी की मौत और पाप-बेटे घायल

  • लातूर पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, 29 सितंबर की रात करीब 8 बजे की बात है। जब औसा में कार अचानक सादिक शेख की मोटरसाइकिल के आगे आ गई। इसे लेकर शेख ने उन लोगों को फटकार लगाई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के लातूर में पीछा करके गाड़ी को टक्कर मारने की घटना में 3 साल की बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर की यह घटना है, जब कार में सवार 5 लोगों ने बाइक पर सवार परिवार का पांच किमी तक पीछा किया और फिर उन्हें कुचल दिया। बताया गया कि इनके बीच गाड़ी चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना में बाइक चला रहे 35 वर्षीय सादिक शेख और उनका 6 साल का बेटा घायल हो गया। शेख ने बताया कि कार में बैठे लोगों ने उनके लिए धार्मिक अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने धक्का मारने से पहले कहा कि मुसलमानों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

घटना को लेकर मचे हंगामे के बाद लातूर पुलिस ने पांचों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लातूर के एसपी सोमय मुंढे ने कहा कि 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये रोड-रेज का मामला लग रहा है। यह घटना 29 सितंबर की शाम को हुई, जब शेख अपनी पत्नी इकरा, अपने 6 साल के बेटे अहद और 3 साल की बेटी नादिया के साथ औसा में अपनी बहन से मिलने के बाद लौट रहे थे।

ड्राइव करते वक्त हुई थी बहस

लातूर पुलिस में दर्ज FIR के मुताबिक, 29 सितंबर की रात करीब 8 बजे की बात है। जब औसा में कार अचानक सादिक शेख की मोटरसाइकिल के आगे आ गई। इसे लेकर शेख ने उन लोगों को फटकार लगाई। उन्हें लगा कि वे नशे में थे। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक बहस हुई। इसके बाद कार से उनका पीछा किया जाने लगा और बुढाडा गांव के पास उन्हें टक्कर मार दी गई। इस घटना में इकरा और नादिया की मौत हो गई, जबकि शेख और अहद को लातूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले तो यह घटना हादसा मालूम हुई, मगर अगले दिन होश में आने पर शेख ने अपने बड़े भाई से कहा कि उन्हें उनके धर्म के कारण निशाना बनाया गया।

धार्मिक गालियां देने का लगाया आरोप

पीड़ित परिवार के वकील अल्ताफ काजी ने कहा कि सादिक शेख ने कार में बैठे लोगों के साथ बहस की बात स्वीकार की। उसने बताया कि मेरी पत्नी ने बुर्का पहना था, इसलिए उन्होंने हमें धार्मिक गालियां दीं और कहा कि मुसलमानों को सबक सिखाने की जरूरत है। पत्नी की गुहार पर वह वहां से चले गए। मगर, उन लोगों ने करीब 5 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। इसके बाद बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर जो FIR दर्ज हुई है, उसमें धार्मिक अपमान का कोई जिक्र नहीं है। पांचों आरोपियों की पहचान दिगंबर पंडोले, कृष्णा वाघ, बसवराज धोत्रे, मनोज माने और मुदामे के तौर पर हुई है। इन लोगों को घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने ही पकड़ लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें