कौन बनेगा सीएम फेस, महायुति-MVA में लगी है रेस; इन नामों ने फंसाया पेच
- बड़ा सवाल यह है कि महायुति और महाअघाड़ी में सीएम फेस कौन है? ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीएम फेस की रेस में कौन मारता है बाजी और कौन फंसाता है पेच।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों ने जीत के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया है। इस बीच बड़ा सवाल यह है कि महायुति और महाअघाड़ी में सीएम फेस कौन है? जहां भाजपा के बयानों से संकेत मिल रहा है कि वह चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस के साथ जाने वाली है। वहीं, शिंदे सेना की महत्वाकांक्षाएं भी जोर मार रही हैं। दूसरी तरफ एमवीए में भी कांग्रेस ने अचानक मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करके मामले को दिलचस्प बना दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सीएम फेस की रेस में कौन मारता है बाजी और कौन फंसाता है पेच।
चाचा-भतीजा भी पीछे नहीं
मुख्यमंत्री बनने की रेस में चाचा-भतीजा भी पीछे नहीं हैं। जानकारों के मुताबिक महाविकास अघाड़ी में चाचा शरद पवार के किसी खास का नाम भी रेस में हो सकता है। वहीं भतीजा अजित पवार भी महायुति में इस पद के लिए अपना नाम पेश कर सकते हैं। गौरतलब है कि 2022 में फडणवीस के समर्थकों में काफी ज्यादा मायूसी थी। तब बड़ा नाम होने के बावजूद फडणवीस को एकनाथ शिंदे के हाथों सीएम पद गंवाना पड़ा था। तब पार्टी हाई कमान के आदेश पर उन्होंने सरकार में नंबर दो होना स्वीकार किया था। लेकिन इस बार यह कहानी बदल सकती है। इस बात के संकेत हाल में भाजपा की तरफ से आए बयानों से भी मिल रहा है। भाजपा के मुख्य रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान खुलेआम कहा था कि महाराष्ट्र को मोदी जी और फडणवीस जी में काफी भरोसा है। इस दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम भी नहीं लिया।
एमवीए में कौन आगे
मुख्यमंत्री पद के लिए एमवीए में भी कम ड्रामा नहीं है। साल 2019 में भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सीएम बनने के लिए गठबंधन तोड़ दिया। ऐसे में अगर इस बार महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती है तो उद्धव ठाकरे फिर से सीएम जरूर बनना चाहेंगे। हालांकि उनकी महत्वाकांक्षा के रास्ते में इस बार कांग्रेस रोड़े अटका सकती है। हालिया लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने लगातार मांग उठाई है सीएम फेस पहले ही घोषित होना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पष्ट किया है कि जिस पार्टी के पास अधिक विधायक होंगे, सीएम उसी से होगा। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि एनसीपी-शरद पवार सुप्रिया सुले को भी सीएम का दावेदार बना सकती है।