Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election violence in rally BJP leader Navneet Rana says Religious slogans raised

‘अल्लाह-हू-अकबर के लगाए नारे, मारने-काटने की दी धमकी’, सभा में हंगामे पर नवनीत राणा

  • नवनीत राणा ने घटना के बारे जानकारी देते हुए कहा, 'मैं खल्लार गांव में चुनावी सभा करने गई हुई थी। जब मैं भाषण दे रही थी तो कुछ लोग 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाने लगे।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 02:57 PM
share Share

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जनसभा करने पहुंचीं भाजपा की पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर हमला हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को खल्लार गांव में हुई। इस घटना के सिलसिले में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उनमें से 3 को हिरासत में लिया है। अमरावती (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा, ‘राणा अपने समर्थकों के साथ रात करीब 10 बजे जनसभा में भाग लेने पहुंची थीं, तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र इशारे किए।’ इसके बाद उनके समर्थकों की भीड़ में मौजूद आरोपियों के साथ झड़प हुई और भाजपा नेता व उनके साथियों पर कुर्सियां ​​फेंकी गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

नवनीत राणा ने घटना के बारे जानकारी देते हुए कहा, 'मैं खल्लार गांव में चुनावी सभा करने गई हुई थी। जब मैं भाषण दे रही थी तो कुछ लोग 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाने लगे। मैंने उन लोगों को हाथ दिखाकर इशारा किया कि आप सभी शांत हो जाइए। मगर, वे सुनने को तैयार नहीं थे। मैं चुपचाप वहां से नीचे उतर गई। कार्यक्रम में कई महिलाएं और दिव्यांग लोग भी आए हुए थे। नारेबाजी करने वाले लोग हमारे पास आए और कहने लगे कि हम अल्लाह के बंदे हैं, हम अल्लाह के विचारों पर चलते हैं। वे कह रहे थे कि तुम्हें मार देंगे, तुम्हें काट देंगे। इसके बावजूद मैंने उन लोगों से अपील की कि आप सभी शांत हो जाइए।'

'मेरे ऊपर भी कुर्सी से किया गया हमला'

बीजेपी की पूर्व सांसद ने कहा कि वे लोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने कुर्सियां चलाकर मारना शुरू कर दिया। मेरे ऊपर भी कुर्सी से हमला किया गया। कल ऐसी स्थिति बन गई थी कि 2-4 लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने कहा, 'हमें यह समझने की जरूरत है कि कांग्रेस लोगों को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से संविधान का अपमान किया जा रहा है। हमारा संविधान को तो सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। राम जी ने हमें मर्यादा में रहना सिखाया है। ये लोग तो हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से ऐसे लोगों को समर्थन दिया जा रहा है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें