Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Election Chandrapur rally PM Modi double speed development maximum foreign investment

'हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे', महाराष्ट्र की चुनावी रैली में कांग्रेस पर खूब बरसे पीएम मोदी

  • पीएम मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है। अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के चिमूर चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं। ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है। उन्होंने कहा, 'चंद्रपुर के इस क्षेत्र ने भी दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए है। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है।'

पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाड़ी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है। अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी।' उन्होंने कहा कि आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है। आदिवासी समाज जातियों में बटेगा, तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है- हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

कांग्रेस आरक्षण छीन लेगी, बोले पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी, तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी। कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वो इस देश वे राज करने के लिए ही पैदा हुआ है। आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।' उन्होंने कहा कि हमें महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए हमारे किसानों को समृद्ध बनाना है। आज यहां किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है। महायुति सरकार साथ में नमो शेतकरी योजना का डबल फायदा भी दे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज मैं आपको कांग्रेस और उसके साथियों की एक बड़ी साजिश से भी सावधान कर रहा हूं। हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10% के आसपास है। कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई ST के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है वो बिखर जाए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें