Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Chunav Exit Poll How effective is Bantenge to Katenge exit poll say about Yogi Adityanath slogan

महाराष्ट्र में कितना असरदार 'बंटेंगे तो कटेंगे', योगी आदित्यनाथ के नारे पर क्या बोला एग्जिट पोल

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक अहम चर्चा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर भी रही। यह नारा भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

Maharashtra Chunav Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार को समाप्त हो गई और अब विभिन्न न्यूज चैनलों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। इस चुनाव में एक अहम चर्चा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' को लेकर भी रही। यह नारा भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहा और इसके असर का अनुमान अब एग्जिट पोल के डेटा से लगाया जा रहा है।

कितना असरदार बंटेंगे तो कटेंगे नारा

टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 39 प्रतिशत लोगों ने इस नारे से पूरी तरह सहमति जताई है और इसे चुनावी माहौल में प्रभावी बताया है। वहीं 21 प्रतिशत लोगों ने इस नारे से कुछ हद तक सहमति व्यक्त की है, जबकि 32 प्रतिशत लोग इससे असहमत नजर आए हैं। 8 प्रतिशत लोगों ने इस नारे के बारे में कोई राय नहीं दी।

एमवीए ने किया था भारी विरोध

यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि योगी आदित्यनाथ का नारा कुछ वर्गों में लोकप्रिय हो सकता है, लेकिन कुछ वर्ग इसके प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के समर्थक इस नारे को विभाजनकारी और गलत तरीके से चुनावी लाभ उठाने का प्रयास मानते हैं। हालांकि, असली परिणामों के आधार पर यह देखा जाएगा कि योगी आदित्यनाथ का यह नारा चुनावी जंग में किस हद तक प्रभावी साबित हुआ है या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें