Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Assembly elections Milind Deora and aaditya thackeray will fight from Worli seat

आदित्य ठाकरे को टाइट फाइट में फंसाने की तैयारी में एकनाथ शिंदे, मिलिंद देवड़ा को उतारा

  • आदित्य ठाकरे का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद वर्ली विधानसभा में यूबीटी को महज 6,500 वोटों से बढ़त मिली। ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 01:53 PM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर बेहद रोचक मुकाबला बनता दिख रहा है। इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को वर्ली से टिकट दिया है। देवड़ा के सामाने शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान में हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए देवड़ा के नाम का ऐलान आदित्य ठाकरे के नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद हुआ है। मालूम हो कि मिलिंद देवड़ा फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं और दक्षिण मुंबई से तीन बार सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ली निर्वाचन क्षेत्र को संभालने का जिम्मा देवड़ा को ही मिला था। आदित्य का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद वर्ली विधानसभा में यूबीटी को महज 6,500 वोटों से बढ़त मिली। ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:26 सीटों पर शिंदे और उद्धव में रोचक हुई लड़ाई, किसकी शिवसेना का पलड़ा भारी

मिलिंद देवड़ा और आदित्य ठाकरे का वर्ली में मनसे के संदीप देशपांडे से भी मुकाबला होगा, जिन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिल चुका है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को दक्षिण मध्य मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया था। उन्होंने लोअर परेल के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसमें वर्ली निर्वाचन क्षेत्र के कई शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ता और उनके समर्थक शामिल हुए। इनमें किशोरी पेडनेकर, सचिन अहीर जैसे नेता प्रमुख हैं।

नामांकन के बाद क्या बोले आदित्य ठाकरे

इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, 'लोकसभा चुनावों के दौरान महाराष्ट्र के लोगों को एहसास हो गया है कि भाजपा खोखले वादों वाली पार्टी है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के खिलाफ वोट दिया है। भाजपा ने महाराष्ट्र को पहले से कहीं ज्यादा लूटा है।' मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक राज्य भर में 153 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें