Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़kaun banega maharashtra ka CM Devendra Fadnavis or Eknath Shinde

बाज की असली उड़ान अभी बाकी है; BJP की प्रचंड जीत के बाद फडणवीस ने ठोक दी दावेदारी?

  • अब यह देखना बाकी है कि बीजेपी अपने सबसे बड़े नेता को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी या फिर शिंदे के नेतृत्व को बनाए रखेगी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 07:49 AM
share Share

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार शाम को एक रहस्यमय संकेत दिया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने एक्स पर अपना ही एक पुराना भाषण पोस्ट करते हुए लिखा, "बाज की असली उड़ान अभी बाकी है"।

127 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत 2019 में फडणवीस द्वारा दी गई उस प्रसिद्ध स्पीच से होती है जिसमें उन्होंने अपनी वापसी का वादा किया था। उन्होंने कहा था, "मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।" फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में यह शेर पढ़ा था। यह पंक्तियां शनिवार को उस समय वायरल हो गईं, जब महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में अभूतपूर्व जीत हासिल की और बीजेपी अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की।

वाजपेयी और मोदी के विचार

वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियां भी दिखाई गईं। “दुआ करो कि सलामत रहे हिम्मत, एक चिराग कई आंधियों पे भारी है। मुश्किलें जरूर हैं मगर ठहरा नहीं हूं मैं, मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं।” इस कविता को फडणवीस ने बीजेपी के चुनावी संघर्ष की प्रतीक के रूप में पेश किया। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय शेर "मैं देश नहीं झुकने दूंगा" का भी जिक्र है। पीएम मोदी ने कहा था “वो जितने रात बढ़ाएंगे, मैं उतने सूरज उगाऊंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”

बाज की असली उड़ान अभी बाकी है

वीडियो के अंत में देवेंद्र फडणवीस की 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार रैली की पंक्तियों का जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, "बाज की असली उड़ान अभी बाकी है, इरादों की अभी इम्तिहान अभी बाकी है; अरे अभी तो नापी है मुट्ठी भर समीप में, अभी पूरा आसमान बाकी है।" इस पंक्ति के साथ फडणवीस ने यह संकेत दिया कि उनका राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ है।

शिंदे बनाम फडणवीस

बीजेपी ने 132 सीटों के साथ राज्य में बड़ी जीत हासिल की है। अब ध्यान केंद्रित हो गया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। फडणवीस, जिन्होंने 2022 से एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था ने चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाई। वहीं, एकनाथ शिंदे ने भी दावा किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि उनकी "लड़कियों की बहन योजना" ने महायुति की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

अब यह देखना बाकी है कि बीजेपी अपने सबसे बड़े नेता को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगी या फिर शिंदे के नेतृत्व को बनाए रखेगी। बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के साथ यह सवाल और भी महत्वपूर्ण हो गया है और पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें