Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Jamner Election result 2024 updates Girish Dattatray Mahajan vs Dilip Baliram Khodape Jamner vidhan sabha chunav natije

Jamner Election Result 2024 : जामनेर से 7वीं बार जीते BJP के गिरीश महाजन, शरद पवार के खोडपे का हाल बेहाल

Jamner Assembly Election Result 2024: महाजन मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। वह चिकित्सा शिक्षा और जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं। महाजन सातवीं बार जीतने के लिए यहां से उतरे हैं। वह 1995 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 03:20 PM
share Share

03.17 PM: Jamner Maharashtra Election Result 2024 Live: भाजपा उम्मीदवार और सीटिंग विधायक गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने सातवीं बार जामनेर सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद पवार) के दिलीप खोडपे को 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है।

11.03 AM: Jamner Maharashtra Election Result 2024 Live: ताजा रुझानों में भाजपा उम्मीदवार और सीटिंग विधायक गिरीश दत्तात्रेय महाजन को कुल 42594 वोट मिल चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद पवार) के दिलीप खोडपे पर 9511 वोटों की बढ़त बना ली है।

ताजा रुझानों में भाजपा उम्मीदवार और सीटिंग विधायक गिरीश दत्तात्रेय महाजन आगे चल रहे हैं।

8.28 AM: Jamner Maharashtra Election Result 2024 Live: ताजा रुझानों में भाजपा उम्मीदवार और सीटिंग विधायक गिरीश दत्तात्रेय महाजन आगे चल रहे हैं।

8.00 AM: Jamner Maharashtra Election Result 2024 Live: मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही।

7.40 AM: Jamner Maharashtra Election Result 2024 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, वोटिंग काउंटर सेंटर पर भारी सुरक्षा बल तैनात।

Jamner Assembly Election Result 2024 Live: उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के तहत आनेवाला जामनेर विधान सभा सीट भी हॉट सीट बना हुआ है क्योंकि भाजपा के उम्मीदवार और सीटिंग विधायक गिरीश दत्तात्रेय महाजन लगातार छह बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। महाजन मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। वह चिकित्सा शिक्ष और जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं। महाजन सातवीं बार जीतने के लिए यहां से उतरे हैं। वह 1995 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला शरद पवार गुट वाली एनसीपी के दिलीप खोडपे से है।

पांच साल पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में शरद पवार की एनसपीपी ने इनके खिलाफ संजय भास्करराव गरूड़ को मैदान में उतारा था। तब विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रतिद्वंद्वियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था लेकिन जीत गिरीज महाजन की हुई थी। तब उन्होंने डबल हैट्रिक लगाई थी। 2019 में गिरीश महाजन को कुल 114714 वोट मिले थे, जबकि संजय भास्करराव गरुड़ को कुल 79700 वोट मिले थे। चुनावी जीत-हार का अंतर 35014 वोटों का रहा था।

जामनेर सीट पर पाटिल समुदाय का वर्चस्व रहा है। यहां पाटिल समुदाय का वोट शेयर करीब 15 फीसदी है। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय का 12 फीसदी वोट है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में माली, राथोड़ और चौधरी समाज भी बड़ी संख्या में है। हालांकि इस सीट पर जातिगत समीकरणों का ज्यादा असर दिखाई नहीं देता है। हालांकि इस बार मराठा आरक्षण आंदोलन और बंटेगों तो कटेंगे जैसे चुनावी नारों की वजह से हुए सामुदायिक ध्रुवीकरण से महाजन की राह आसान होगी या मुश्किल, यह चुनावी पिटारा से ही पता चल सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें