सैफ पर हमले के बाद सरकार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की; मुंबई सबसे सुरक्षित शहर: मंत्री
- नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है तथा मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया है तथा त्वरित कार्रवाई की।
महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से किये गए हमले पर राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। बावनकुले ने यह भी कहा कि मुंबई देश का सबसे सुरक्षित शहर है। बुधवार देर रात बांद्रा में सैफ (54) के फ्लैट में घुसे एक हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह घायल हो गए।
चिकित्सकों के अनुसार, सैफ की आपातकालीन सर्जरी की गई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। घटना के बाद कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि खान पर हमले से पता चलता है कि राज्य में फिल्मी हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जिनके पास गृह विभाग भी है) कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेती है तथा मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार और पुलिस ने हमले का संज्ञान लिया है तथा त्वरित कार्रवाई की। प्रदेश भाजपा प्रमुख बावनकुले ने कहा, ''हमने देखा है कि अंबानी जी के आवास (उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया) के पास हुई घटना पर तत्कालीन सरकार का क्या रुख रहा था। हम इन घटनाओं की तुलना नहीं करना चाहते। लेकिन मुंबई एक सुरक्षित जगह है और देश का सबसे सुरक्षित शहर है। मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस सतर्क है और यह महत्वपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं होने पर उनका क्या रुख रहता है। हमारे गृह मंत्री उचित कार्रवाई कर रहे हैं।"
'सैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद'
वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट में हुए हमले के पीछे एकमात्र मकसद चोरी था तथा उन्होंने किसी अन्य पहलू से इनकार किया। खान (54) पर बृहस्पतिवार की सुबह बांद्रा में उनके 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा संदिग्ध हमलावर से मिलता है, जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हमले में किसी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे किसी भी पहलू से इनकार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद प्रतीत होता है।