Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़eknath shinde top as cm face and devendra fadnavis on 3 ajit pawar setback

महाराष्ट्र CM के लिए एकनाथ शिंदे पहली पसंद, फडणवीस को सर्वे में झटका; अजित पवार चाचा से भी पिछड़े

  • सर्वे के अनुसार जनता ने सीएम के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही अपनी पहली पसंद बताया है। सर्वे में कहा गया है कि 31 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को सीएम देखना चाहते हैं। दूसरे नंबर पर लोगों ने उद्धव ठाकरे को रखा है। उन्हें 18 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपना पसंदीदा चेहरा बताया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 22 Nov 2024 09:19 AM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने कड़ी फाइट का अनुमान जताया है। इनमें से कई एग्जिट पोल्स का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को जीत मिलेगी तो तीन एग्जिट पोल्स ने महाविकास अघाड़ी को बढ़त दिलाई है। इस बीच माय एक्सिस इंडिया का भी एग्जिट पोल आया है, जिसमें सीएम की पसंद के बारे में भी बताया गया है। सर्वे के अनुसार जनता ने सीएम के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही अपनी पहली पसंद बताया है। सर्वे में कहा गया है कि 31 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को सीएम देखना चाहते हैं।

दूसरे नंबर पर लोगों ने उद्धव ठाकरे को रखा है। उन्हें 18 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपना पसंदीदा चेहरा बताया। यह देवेंद्र फडणवीस के लिए झटके की तरह है, जो फिलहाल डिप्टी सीएम हैं और भाजपा के नंबर वन पार्टी बनने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस को 12 फीसदी लोगों ने ही सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। इसके बाद चौथे नंबर पर शरद पवार हैं और 5वें स्थान पर बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर हैं। उन्हें 3 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है।

इस रेटिंग में अजित पवार काफी नीचे आए हैं, जो कई बार कह चुके हैं कि वह राज्य के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वह संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं। उनके साथ ही नितिन गडकरी और नाना पटोले को भी 2 फीसदी लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है। यही नहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी 2 फीसदी लोगों की पसंद बने हैं। इस बार के चुनाव में राज ठाकरे खुद को किंगमेकर के तौर पर देख रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इतनी सीटें मिल जाएंगी कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बन जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें