'ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए', पत्नी के खिलाफ कन्हैया कुमार की टिप्पणी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस
- एएनआई को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा, ‘कोई भी सभ्य व्यक्ति मेरी पत्नी के खिलाफ किए गए ट्रोल को देखेगा, तो वह बहुत शर्मिंदा होगा।’
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ओर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता पर टिप्पणी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। भाजपा नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विरोधी अब उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि वे हरा नहीं पाएंगे। फडणवीस ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलत नहीं हैं। वे महिलाओं के विकास और सामाजिक सुधार की बात करते हैं। कन्हैया कुमार मेरे खिलाफ की गई किसी भी जांच में कुछ नहीं कर सके, तब उन्होंने व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए। उनकी ट्रोल आर्मी ने मेरी पत्नी पर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का आरोप लगाया।'
एएनआई को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा, 'कोई भी सभ्य व्यक्ति मेरी पत्नी के खिलाफ किए गए ट्रोल को देखेगा, तो वह बहुत शर्मिंदा होगा। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि हम राजनीति में हैं। इसलिए हमें धैर्य रखना होगा। सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं होगा।' उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से उनकी पत्नी की आलोचना हुई और उनके बारे में अपमानजनक बातें लिखी गईं, उसे देखकर ट्रोलर्स को शर्म आनी चाहिए। ऐसे लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी को लेकर मीम्स बनाए और उनके बारे में बुरी बातें लिखी गईं। अगर आप लड़ना चाहते हैं, तो सामने आकर लड़िए। आखिर यह कौन सा युद्ध आप लड़ रहे हैं? मैं उनकी लड़ाई को समझता हूं और उन्हें हराऊंगा।'
आखिर कन्हैया कुमार ने क्या कहा
कन्हैया कुमार ने ‘वोट धर्मयुद्ध’ से ‘वोट जिहाद’ का मुकाबला करने संबंधी फडणवीस की टिप्पणी की आलोचना की थी। उन्होंने पूछा कि क्या आम लोग यह ‘धर्मयुद्ध’ लड़ेंगे, जबकि नेताओं के बच्चे इन सब से दूर विदेश में पढ़ाई करेंगे। उन्होंने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के लिए रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘या यह होगा कि हम धर्म की रक्षा के लिए लड़ेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं।’ कुमार ने कहा कि अगर धर्म की रक्षा करने की जरूरत है, तो हर कोई इसे मिलकर करेगा। फडणवीस ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ हुआ और एक विशेष समुदाय के सदस्यों ने सुनिश्चित किया कि भाजपा को उनके वोट न मिले। उन्होंने दावा किया कि मालेगांव में इस वोटिंग पैटर्न के कारण महायुति धुले लोकसभा सीट हार गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)