Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़devendra fadnavis says increased vote are with us due to ladki bahin yojana

जानकारी मिली है कि बढ़ा हुआ वोट हमारा है; देवेंद्र फडणवीस ने बता दी नतीजों से पहले खुशी की वजह

  • देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। हमारा अनुभव कहता है कि वोटिंग में जब भी इजाफा हुआ है तो हमें फायदा मिला है। इसलिए इस बार भी हमें फायदा मिलेगा और महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनेगी। ऐसा लगता है कि सरकार से सहमत लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर वोट दिया है।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 21 Nov 2024 04:25 PM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। यह वोटिंग बीते तीन दशकों में सबसे अधिक है और 2019 के मुकाबले 4 फीसदी अधिक है। इस आंकड़े के आने के बाद से ही कयास लग रहे हैं कि आखिर वोटिंग ज्यादा होने से किसे फायदा मिलेगा। अब इस पर डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह बढ़ा हुआ वोट हमारे लिए खुशी की वजह है और हमारा भरोसा है कि महिलाएं ज्यादा निकली हैं, जिसकी वजह से आंकड़ा बढ़ा है। इससे हमारी जीत का रास्ता साफ होगा।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। हमारा अनुभव कहता है कि वोटिंग में जब भी इजाफा हुआ है तो हमें फायदा मिला है। इसलिए इस बार भी हमें फायदा मिलेगा और महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनेगी। ऐसा लगता है कि हमारी सरकार से सहमत लोगों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकलकर वोट दिया है।' उन्होंने कहा कि खासतौर पर महिलाओं का हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है। हमें जानकारी मिली है कि महिलाओं की बड़ी संख्या बाहर निकल रही है और उनकी इच्छा है कि भाजपा को वोट दिया जाए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लड़की बहिन योजना का सकारात्मक असर है। उसका समर्थन करने के लिए ही महिलाएं निकल रही हैं। देवेंद्र फडणवीस से इस दौरान जब सीएम को लेकर सवाल पूछा गया तो हर बार की तरह ही टाल गए। फडणवीस ने कहा कि अभी इस बारे में बात करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन रिजल्ट आने के बाद हम सभी लोग बैठेंगे और नए मुख्यमंत्री को लेकर विचार करेंगे। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस खुद नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव में उतरे हैं। देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी भाजपा के गलियारों में चर्चा है कि पार्टी को यदि राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिलीं तो फिर उन्हें ही सीएम बनाया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें