Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Devendra Fadnavis on Anil Deshmukh attack says Looks like a story of Salim Javed

सलीम-जावेद की कहानी...अनिल देशमुख पर हमले को देवेंद्र फडणवीस ने बताया फर्जी

  • महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को सलीम-जावेद की कहानी करार दिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 05:43 PM
share Share

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए हमले को सलीम-जावेद की कहानी करार दिया है। फडणवीस ने कहा कि अनिल देशमुख पर हमला पूरी तरह फर्जी है। फडणवीस ने कहाकि मैंने कल ही कहा था कि अनिल देशमुख पर हमला कितना फर्जी है, मैंने कल ही कहा था। उन्होंने कहाकि पीछे से फेंके गए पत्थर से उनके सिर के पीछे ही चोट लगनी चाहिए थी। ऐसा तो रजनीकांत की फिल्मों में होता है कि पत्थर पीछे से आए और चोट आगे की तरफ लग जाए। डिप्टी सीएम ने कहाकि ऐसा लगता है कि अनिल देशमुख हार से पहले ही सहानुभूति जुटाने के लिए कहानी बना रहे हैं।

विनोद तावड़े पर भी बोले
इस दौरान डिप्टी सीएम विनोद तावड़े मामले पर भी बोले। उन्होंने कहाकि विनोद तावड़े के मामले में, मैंने पहले ही कहा है कि उन्होंने कोई पैसा नहीं बांटा है। उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। वे जानबूझकर भ्रमित थे। उन पर आरोप लगाने के लिए इको सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने आरोप लगाए हैं। उन आरोपों की क्लिप सामने आई है। इस पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहाकि मैंने मीडिया में बिटकॉइन के मामले को देखा है। इस संबंध में उचित जांच होनी चाहिए। इसमें जो सच है वह सबके सामने आना चाहिए, क्योंकि मामला गंभीर है, गंभीर आरोपों की गहनता से जांच करना और सच्चाई सामने आना लोगों का अधिकार है।

बहनों के वोट का भरोसा
फडणवीस ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में मतदान में महिलाओं का प्रतिशत अन्य राज्यों की तुलना में पांच से 10 प्रतिशत कम है। लेकिन उम्मीद है कि इस बार, प्यारी बहनों ने अधिक संख्या में वोट डाला होगा। उन्होंने कहाकि जब लोगों का प्यार मिलता है तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें