Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Congress NCP Sharad Pawar Shiv Sena UBT will contest on 85 seats each Samajwadi Party too get seats

MVA गठबंधन में बनी सहमति, 85-85 सीटों पर लड़ेंगी तीन पार्टियां; सपा को भी मिलेगा हिस्सा

  • गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) से 12 सीट की मांग की है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 23 Oct 2024 09:05 PM
share Share

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है। संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए के सहयोगी दल 85-85 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 270 सीट पर सहमति बनी है। MVA गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (UBT) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) शामिल हैं।

गठबंधन नेताओं ने बताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को भी कुछ सीटें दी जाएंगी। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।"

85-85 सीटों के लिहाज से तीनों दलों के बीच 255 सीटें ही हुईं। बाकी की बची 33 का गणित क्या है? इस सवाल के जवाब में शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा, "हमें फॉर्म भरने की तैयारी करनी है और AB फॉर्म देना है, इसलिए 85-85-85 पर सहमति बनी है। बाकी हिस्सा कुछ चर्चा के बाद छोटे मित्र दलों को दे दिया जाएगा। जो बचेगा, वह हम आपस में बांट लेंगे।"

ये भी पढ़ें:उद्धव सेना ने जारी की 65 कैंडिडेट की पहली लिस्ट, शिंदे के खिलाफ दिघे ठोकेंगे ताल

राउत ने कहा, “हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे। शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है।” महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी ने विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) से 12 सीट की मांग की है। उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने पांच सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। उन्होंने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो कुछ सीट के साथ संतुष्ट है। अखिलेश ने कहा, ‘‘हमने (एमवीए के तहत) 12 सीट की मांग की है।’’ उन्होंने कहा कि सपा ने उन सीट का विवरण साझा किया है जहां वह अपनी स्थिति मजबूत मानती है।

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बुधवार शाम जारी कर दी, जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। युवा सेना नेता एवं ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें