Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Congress announces 23 candidates for Maharashtra Assembly elections third list

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला मौका

  • कांग्रेस ने भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया है।

Niteesh Kumar भाषाSat, 26 Oct 2024 12:20 PM
share Share

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया है। वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। पार्टी मुख्यालय में आयोजित सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र से जुड़े कुछ अन्य सीनियर नेता शामिल हुए।

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) एकजुट है। सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी होने की संभावना है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे।

महा विकास अघाड़ी के बीच कैसे हुआ सीट बंटवारा

कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी। इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के आदेश पर नेता अविनाश अभ्यंकर ने राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। सूची के अनुसार, गणेश भोकर को पुणे के कस्बा पेठ से टिकट दिया गया है। गणेश बरबड़े को विदर्भ क्षेत्र के चिकली विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें