Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़cm yogi adityanath reply to mallikarjun kharge on terrorist says who burnt your home

खरगे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया, मैं तो एक योगी हूं, जिसके लिए देश सबसे पहले: आदित्यनाथ

  • योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘खरगे के पैतृक गांव में जब आगजनी हुई तो उन्होंने अपनी मां, बहन और आंटी को खो दिया था। खरगे जी वह सच नहीं बताते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि निजाम को दोष देंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा।’ वह हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं ताकि वोटबैंक न खिसक जाए।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, अमरावतीTue, 12 Nov 2024 03:55 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 'आतंकवादी' वाले बयान पर पलटवार किया है। योगी आदित्यनाथ ने अमरावती के अचलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक योगी के लिए देश ही उसकी सबसे पहले प्राथमिकता होता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बीते तीन दिनों से मैं खड़गे जी की टिप्पणियां सुन रहा हूं। मैं एक योगी हूं और मेरे लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। लेकिन आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति सबसे पहले है।' दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि एक सच्चा योगी बंटेंगे तो कटेंगे जैसी बात नहीं करता है बल्कि ऐसी भाषा तो आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा सकती है।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने खरगे पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो अपने परिवार पर गुजरी चीजें भी भूल गई हैं। उन्होंने कहा, 'खरगे के पैतृक गांव में जब आगजनी हुई तो उन्होंने अपनी मां, बहन और आंटी को खो दिया था। खरगे जी वह सच नहीं बताते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि निजाम को दोष देंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा। वोट बैंक के लिए तो वह अपने परिवार पर हुए अत्याचार को भी भूल गए हैं।' उन्होंने कहा कि आज वे मुझ पर भी इस तरह के हमले कर रहे हैं, लेकिन वोट बैंक के लिए अपनी फैमिली पर हुए अत्याचारों को भूल गए।

यूपी के सीएम ने कहा कि हम जब भी बंटेंगे गणपति पूजा पर हमला होगा। हम जब भी बंट जाएंगे तो लैंड जिहाद होगा और जमीनें छीन ली जाएंगी। हमारी बेटियों की सुरक्षा खतरे में होगी। आज यूपी में कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं है। पहले से ही ऐलान किया जा चुका है कि यदि किसी ने बेटियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा किया और सरकारी जमीन कब्जाई तो समझो की यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार हैं। एक दौर था कि यूपी में माफिया राज था और पहले की सरकार उनकी सुरक्षा किया करती थी। लेकिन अब वे सब जहन्नुम के रास्ते में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें