Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़bomb hoax call man arrested from gondia sent 100 emails pmo wanted publish book

बम की धमकी वाले ईमेल के पीछे यह शख्स, PMO को भी किए थे 100 ईमेल; सामने आई अजीब वजह

  • नागपुर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पीएमओ को 100 से ज्यादा धमकी वाले ईमेल किए थे। इसके अलावा उसने विमान, ट्रेन और सरकारी अधिकारियों को भी धमकी वाले ईमेल भेजे थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ दिनों से एयरलाइन, होटलों और सरकारी संस्थानों को बम से उड़ाने के कई मामले सामने आए हैं। इस मामले में नागपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां 35 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसपर 354 से ज्यादा धमकी वाले ईमेल करने का आरोप है। आरोपी का नाम जगदीश उइके बताया गया है। जानकारी के मुताबिक उसने प्रधानमंत्री कार्यालय, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, फ्लाइट और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी थी।

जनवरी से वह पीएमओ और अन्य अधिकारियों को 100 से ज्यादा ईमेल करके धमकी दे चुका है। इस मामले में नागपुर के डीसीपी साबरक्राइम लोहित मातानी ने हैरान करने वाली बात बताई है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने आतंकवाद को लेकर एक किताब लिखी है जिसका शीर्षक 'आतंकवाद- एक तूफानी राक्षस' है। वह इस किताब को पब्लिश करवाना चाहता है। पहले वह किताब पब्लिश करवाने के लिए अलग-अलग जगहों पर ईमेल करता था। इसके बाद उसने धमकी देना शुरू कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उइके कि किताब आतंकवाद की थ्योरी का एक कंपाइलेशन है। पुलिस ने बताया कि उससे पहले भी एक बार पूछताछ की जा चुकी है। वह पीएमओ को पहले भी आपत्तिजनक ईमेल भेजचुका था। हालांकि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया था। हाल ही में उइके ने भारत में स्लीपर सेल ऐक्टिव होने की चेतावनी वाला ईमेल किया था।

पुलिस ने कहा कि उइके की डिजिटल एक्टिविटी और कम्युनिकेशन पैटर्न की भी जांच की जा रही है। कहीं इसका संबंध विदेश के किसी संगठन से तो नहीं है। पुलिस ने कहा कि उसकी डिवाइसेज, लैपटॉप, फोन और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। बताया गया कि उसके जीमेल अकाउंट के सेंट फोल्डर में 354 मेल मिले। हाल ही में उसने देवेंद्र फडणवीस को ईमेल किया था और दावा किया था कि उसे एक सीक्रेट टेरर कोड के बारे में पता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस जांच में शामिल हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें