Baramati Vidhan Sabha Chunav Result: अजित पवार ने जीती प्रतिष्ठा और परिवार की जंग, करीब 1 लाख वोटों से जीते
- महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा इस बार हॉट सीट बन गई है। यहां अजित पवार जैसे दिग्गज चेहरे मैदान में उतरे हैं तो वहीं उन्हें घर से ही चुनौती मिल रही है। उनके मुकाबले में भतीजे युगेंद्र पवार उतरे हैं, जिन्हें शरद पवार की एनसीपी ने टिकट दिया है।
Baramati Election Result: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती की हॉटसीट पर परिवार और प्रतिष्ठा की जंग जीत ली है। अजीत ने बारामती से अपने भतीजे और एनसीपी शरद गुट के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को करीब 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव में उतरे अजीत पवार के सामने इस बार परिवार की ही चुनौती थी। लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी सीट को एक बड़े अंतर के साथ जीत लिया।बारामती से अजित के मुकाबले में भतीजे युगेंद्र पवार उतरे थे, जिन्हें शरद पवार की एनसीपी ने टिकट दिया था। युगेंद्र पवार के प्रचार में सुप्रिया सुले, शरद पवार जैसे दिग्गज नेता उतरे थे। इसके अलावा उनके पिता और अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास भी प्रचार कर रहे थे। इस तरह शरद पवार ने भतीजे के खिलाफ उनके ही भतीजे को उतार दिया था।
अजित पवार के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा बचाने का भी था। वह पहली बार चाचा शरद पवार से बगावत के बाद विधानसभा इलेक्शन में उतरे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी 87 वर्षीय मां तक को प्रचार के आखिरी दिन रैली में उतार दिया था। इससे समझा जा सकता है कि यह इलेक्शन कैसे परिवार, भावनाओं और प्रतिष्ठाओं के बीत उलझा हुआ था। अजित पवार इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में बारामती से अपनी पत्नी सुनेत्र पवार को उतार चुके हैं, लेकिन उन्हें सुप्रिया सुले के मुकाबले हार मिली थी। यही वजह थी कि अजित पवार ने प्रचार के दौरान कहा था कि वह उनकी गलती थी और परिवार के खिलाफ कैंडिडेट नहीं उतारना चाहिए था।
माना जा रहा है कि वह परिवार बनाम परिवार से बचना चाह रहे थे। हालांकि शरद पवार ने उनके खिलाफ वही कार्ड चल दिया, जो उन्होंने लोकसभा इलेक्शन में खेला था। बारामती विधानसभा सीट पर फिलहाल सभी की नजर है।
आइए जानते हैं, पल-पल का अपडेट...
15:56- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम करीब 89 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शुरुआत में मेरे पिछड़ने के चर्चे होने लगे थे, लेकिन मैं करीब 1 लाख वोटों से आगे चल रहा हूं।
11:55- अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से 34 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर उनके भतीजे युगेंद्र पवार हैं।
8:58- अजित पवार 3623 वोटों से आगे निकले।
8:42- बारामती विधानसभा सीट पर अजित पवार अब आगे हो गए हैं। अब ईवीएम से वोटों की गिनती भी शुरू होने वाली है।
8:20- बारामती सीट पर पिछड़े अजित पवार। भतीजे युगेंद्र पवार चल रहे हैं रेस में आगे।
8:10- बारामती सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में अजित पवार आगे बताए जा रहे हैं।